शराब के लिए नहीं दिए पैसे तो पति ने पहले पत्नी को मारा चाकू, फिर खुद को!

पत्नी को मारने के बाद खुद के पेट में भी मारा चाकू, लहूलुहान हालत में पड़े माता पिता को लेकर पुत्र पहुंचा अस्पताल

सचिन में शराब पीने के चलते हुये झगड़े के बाद पति और पत्नी को अस्पताल में दाखिल करने की नौबत आई है। दरअसल शराब पीने के लिए पत्नी द्वारा पैसे नहीं मिले तो पति ने पत्नी को चाकू से मारकर घायल कर दिया था। पत्नी को मारने के बाद पति ने खुद को भी चाकू मार लिया था। इसके चलते दोनों पति-पत्नी को नई सिविल अस्पताल में दाखिल किया गया था। 
अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, सचिन GIDC में रहने वाले और मिल में नौकरी करने वाले मानसिंग मूलचंद राजपूत सोमवार को रात को दारू पीकर घर आए थे। इसके बावजूद मानसिंग पत्नी उषा से और शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था। पत्नी ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं होने की बात कही तो मानसिंग उससे झगड़ने लगा। 
घर में से चाकू लेकर पहले पत्नी को फिर खुद को मारा
पत्नी के साथ लड़ाई के वक्त मानसिंग ने अपना आपा खोया और घर में से चाकू लेकर पत्नी के दायेँ हाथ और छाती पर वार किया था। पत्नी को मारने के बाद मानसिंग ने खुद अपने पेट में भी चाकू मार लिया। दोनों पति-पत्नी घर में लहूलुहान पड़े थे। इसी दौरान उनका पुत्र प्रशांत वहाँ आ पहुंचा और दोनों को नई सिविल अस्पताल में दाखिल किया गया। 
अस्पताल में उषा बेन को प्राथमिक इलाज दिया गया था, हालांकि मानसिंग की चोट गहरी होने के कारण उन्हें सर्जिकल आईसीयू में दाखिल किया गया था। बता दे की मानसिंग राजपुत और उषा बेन को संतान में एक पुत्र और एक पुत्री है। 
Tags: 0

Related Posts