सूरत : ढेड़ महीने पहले बुजुर्ग महिला की कान की बालियां नोच ली थीं, सतर्क पुलिस ने झपट्टामारों को दबोच लिया

दोनों आरोपी यूपी के रहने वाले, शहर में वारदात को अंजाम देकर वतन भाग जाते थे

सूरत शहर के गोडादरा क्षेत्र में डेढ महीने पहले मंदिर जाने के लिए निकली 70 वर्ष की बुजुर्ग महिला के कान की बाली खींचने वाले दो झपट्टामारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों यूपी के मुजफ्फरनगर के निवासी हैं। पुलिस ने अधिक जांच पड़ताल शुरू की है।

क्राइम ब्रांच की टीम ने मुजफ्फरपुर में रहने वाले भू़षण उर्फे रफीक हलवाई और रिजवान अनवर रियाजुद्दीन शेख को रिंग रोड पर सहारा दरवाजा के ओवरब्रिज के नीचे से पकड़ लिया। इनके पास से कान की दो बालियां और सोने की चैन मिली । यह कान की बाली उन्होंने डेढ़ महीने पहले 70 साल की वृद्धा से लूटी थी। इसके अलावा अडाजण और ओलपाड से भी एक-एक यह चैन लूटी थी। 

दोनो हैं शातिर अपराधी

यह दोनों लेदर के कवर में एक कांच का टुकड़ा रख देते थे और सस्ते में फोन बेचने का बहाना करके लोगों को ठगते थे। लोगों को लगता था कि कवर में असली मोबाइल है और यह लोगों को बहाने से कांच के टुकड़े भरा हुआ कवर पकड़ा देते थे। चोरी का सामान बेचकर फ्लाइट या ट्रेन से गांव चले जाते थे।

Tags: Crime