गुजरात : वलसाड की छात्रा पुल से औरंगा नदी में कूदी, बाल-बाल बची

गुजरात : वलसाड की छात्रा पुल से औरंगा नदी में कूदी, बाल-बाल बची

आसपास के लोग फौरन वहां पहुंचे और छात्रा को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया

शहर से गुजरने वाली औरंगा नदी के पुल से स्कूल जा रही एक छात्रा ने अपना स्कूल बैग लेकर नदी में छलांग लगा दी। छलांग लगाने के बाद छात्रा  नदी के बहाव में कुछ दूर तक बह रही थी, लेकिन आगे आते ही वह कीचड़ में फंस गयी। जानकारी होने पर आसपास के लोग फौरन वहां पहुंचे और छात्रा को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।

लीलापुर गांव तक बहकर पहुंची छात्रा 


जानकारी के अनुसार वलसाड के पास से गुजरने वाली औरंगा नदी के कैलाश रोड पुल से एक छात्रा ने नदी में छलांग लगा दी। छात्रा के परिवार ने उसे स्कूल जाने पर फटकार लगाई थी। जिससे बुरा मानकर छात्रा पुल से नदी में कूद गयी। छलांग लगाने के बाद छात्रा पानी की धारा से बहकर कुछ दूरी पर लीलापुर गांव तक पहुंच गई थी, इसके बाद फिर कीचड़ में फंस गयी। तभी आसपास के लोगों ने घटना को देखा और तुरंत दमकल को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से छात्रा को बचा लिया गया।

फिलहाल अस्पताल में चल रहा इलाज 


छात्रा से मिली जानकारी के अनुसार वह वलसाड के धमडाची इलाके की रहने वाली है। फिलहाल छात्रा को इलाज के लिए कस्तूरबा अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है और पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई भी शुरु कर दी है। 
Tags: 0