गुजरात : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में अहमदाबाद के घाटलोडिया क्षेत्र में आयोजित हुई तिरंगा यात्रा

गुजरात : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में अहमदाबाद के घाटलोडिया क्षेत्र में आयोजित हुई तिरंगा यात्रा

घाटलोडिया के ज्ञानदा गर्ल्स हाईस्कूल की 1551 छात्राओं ने 1551 फुट लंबे तिरंगे के साथ आयोजित की तिरंगा यात्रा

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत सोमवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र घाटलोडिया में हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया। ज्ञानदा गर्ल्स हाईस्कूल की ओर से आयोजित इस तिरंगा यात्रा में स्कूल छात्राओं ने शहर में पहली बार 1551 फुट लंबे तिरंगे के साथ यात्रा का आयोजन किया था। घाटलोडिया के के.के. नगर के निकट उमिया हॉल से होकर प्रभात चौक तक के गौरव पथ पर आयोजित हुई इस तिरंगा यात्रा में 3000 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर तिरंगे का गौरव बढ़ाया।
इस यात्रा में गणवेश से सुसज्जित विद्यार्थियों ने विशाल तिरंगे सहित राष्ट्रप्रेम को अभिव्यक्त करती वेशभूषा, शारीरिक व्यायाम और कसरत प्रदर्शन, संगीत-नृत्य तथा देशप्रेम की भावना दर्शाने वाले बैनर और पोस्टरों के साथ बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर अहमदाबाद ग्रामीण के जिला शिक्षा अधिकारी आर.आर. व्यास, भाजपा के शहर अध्यक्ष अमित शाह और सह कोषाध्यक्ष  धर्मेंद्र शाह, सह प्रवक्ता डॉ. ऋत्विज पटेल और पार्षदों एवं अग्रणियों सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Tags: 0