गुजरात : लक्ष्य तक पहुँचने के लिए ज्ञान का प्रकाश बहुत जरूरी है : मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल

गुजरात : लक्ष्य तक पहुँचने के लिए ज्ञान का प्रकाश बहुत जरूरी है : मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल

मुख्यमंत्री ने किया जनसहायक ट्रस्ट, हीरामणि शैक्षणिक संकुल द्वारा प्रकाशित शैक्षणिक व्यवसायोन्मुख मार्गदर्शिका ‘उड़ान’ का विमोचन

पीएम के मार्गदर्शन में गुजरात के युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही विश्व स्तरीय ज्ञान द्वारा उच्च पाठ्यक्रमों एवं व्यावसायिक अध्ययन से कॅरियर बनाने का अवसर मिल रहा है
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शैक्षिक व व्यावसायिक मार्गदर्शिका ‘उड़ान’ का विमोचन करते हुए स्पष्ट कहा कि उच्च शिक्षा में कॅरियर निर्माण एवं उद्योगों के अनुरूप कुशल मानव संसाधन की उपलब्धता के लिए यह विशेषांक व्यावसायोन्मुख अध्ययन का सुनियोजित मार्गदर्शन देगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जनसहायक ट्रस्ट-हीरामणि शैक्षणिक संकुल द्वारा प्रकाशित की गई ‘उड़ान’ पुस्तिका का विमोचन ट्रस्ट के चेयरमैन तथा सांसद  नरहरि अमीन की उपस्थिति में किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा राज्य की युवा शक्ति को विश्व स्तर की शिक्षा मुहैया कराने लिए शुरू किए गए बहुविषयक अध्ययन, शिक्षा संस्थानों, विश्वविद्यालयों की पहल से अब छात्रों को स्थानीय स्तर पर ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ राज्य में ही अब उद्योगों के अनुरूप मानव संसाधन मुहैया कराने राज्य सरकार ने व्यावसायोन्मुख प्रशिक्षण को महत्व दिया है। इस संदर्भ में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में रूचि रखने वाले युवाओं के लिए भी यह मार्गदर्शिका उपयोगी बनेगी।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में समयानुकूल नई शिक्षा नीति बनाई है। गुजरात ने भी छात्रों को आधुनिक तकनीकीयुक्त ज्ञान मिल सके इसलिए ‘ज्ञानकुंज प्रोजेक्ट’ के अंतर्गत 16 हज़ार से अधिक स्मार्ट क्लासेस तथा 780 से अधिक सरकारी स्कूलों में ‘लर्निंग बाय डूइंग’ की नया कॉन्सेप्ट अपनाया है। श्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि आज के स्पर्धात्मक युग में अपने बच्चों के कॅरियर तथा शिक्षा के लिए माता-पिता चिंतित रहते हैं। हमें बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार पाठ्यक्रम पसंद करने तथा कॅरियर में आगे बढ़ने के लिए मौका देना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्ञान सर्वांगीण विकास के लिए सर्वोपरी तथा आवश्यक है। ऐसे में लक्ष्य तक पहुँचने के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों का मार्गदर्शन छात्रों को सरलता से मुहैया कराने जनसहायक ट्रस्ट का यह प्रयत्न अभिनंदन के पात्र है।  
जनसहायक ट्रस्ट, हीरामणि शैक्षणिक संकुल द्वारा प्रकाशित शैक्षणिक व्यवसायोन्मुख मार्गदर्शिका ‘उड़ान’ का विमोचन कार्यक्रम में उपस्थित लोग
जनसहायक ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सासंद नरहरि अमीन ने प्रासंगिक संबोधन करते हुए कहा कि जनसहायक ट्रस्ट द्वारा हीरामणि स्कूल के आचार्य एवं शिक्षकों के कठिन परिश्रम से कक्षा 10-12 के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए कॅरियर संबंधी ज्ञान देने हेतु पाठ्यक्रमों एवं व्यावसायोन्मुख मार्गदर्शिका ‘उड़ान’ पुस्तक में जानकारी मुहैया कराई गई है। उन्होंने कहा कि समग्र राज्य के माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक स्कूलों की पुस्तकालय, कॉलेज, खेल-कूद संकुल तथा सभी गाँवों तक यह पुस्तक निःशुल्क पहुँचाई जाएगी। नरहरि अमीन ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुदूरवर्ती लोगों की चिंता करते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल-कूद की सुविधाओं में कई गुना वृद्धि की है। इसके परिणामस्वरूप आज गुजरात में 100 से अधिक यूनिवर्सिटी है। छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए इससे अच्छी सुविधा अन्य राज्यों में उपलब्ध नहीं है। इस पुस्तक के माध्मम से कक्षा 10-12 के बाद अभ्यास के लिए छात्रों को कई गुना मार्गदर्शन उपलब्ध होगा। इस अवसर पर जनसहायक ट्रस्ट के ट्रस्टी  पद्मश्री डॉ. चंद्रकान्त महेता, जीएलएस यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष सुधीर नानावटी ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी, सेक्रेटरी, उपाध्यक्ष, आचार्य, शिक्षक तथा जीवन संध्या के बुज़ुर्ग उपस्थित थे। 
Tags: