गुजरात : ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ अब हमें ‘लीव फ़ॉर द नेशन’ द्वारा राष्ट्र सेवा की प्रेरणा दे रहा है : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

गुजरात  : ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ अब हमें ‘लीव फ़ॉर द नेशन’ द्वारा राष्ट्र सेवा की प्रेरणा दे रहा है : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

गांधीनगर ज़िले के सरढव में प्रभातफेरी, ग्राम सभा, वृक्षारोपण तथा विद्यालय स्थापना दिवस पर आयोजित बहुविद् लोकोत्सवों में मुख्यमंत्री की उपस्थिति रही

शिक्षा मंत्री जीतू वाघाणी भी हुए सहभागी
प्रधानंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से देश में मनाए जा रहे ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मंगलवार को सुबह गांधीनगर ज़िले के सरढव गाँव पहुँचे और प्रभात फेरी में जुड़कर ग्रामजनों के उमंगोल्लास में सहभागी बने। मुख्यमंत्री की इस पहल को ग्रामजनों द्वारा भारी समर्थन मिला और इस प्रभात फेरी में सरढव के बच्चे-बड़े सहित सभी ग्रामजन शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने प्रभात फेरी मार्ग में लोगों के बीच जाकर उनके साथ बातचीत की तथा उनका अभिवादन स्वीकार किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत गाँवों में लोकभागीदारी से प्रभात फेरी, तालाब निर्माण तथा गाँव को गौरव दिलाने वाले विशेषव्यक्ति, सेवानिवृत्त उच्च अधिकारियों, शिक्षकों का सम्मान, स्कूलों केस्थापना दिवस, वृक्षारोपण सहित जनविकास कार्यों कोलोकोत्सव के रूप में आयोजित करने का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री  भूपेंद्र पटेल ने सरढव गाँव के ग्रामजनों के साथ प्रधानमंत्री के इस आह्वान को साकार किया। 
‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने पशु स्वास्थ्य देखभाल को भी शामिल करने की प्रेरणा दी है। मुख्यमंत्री ने गांधीनगर के सरढव पशु चिकित्सालय का भी दौरा किया। पशुओं का टीकाकरण, गहन उपचार तथा देखभाल कर ग्रामीण अर्थ व्यवस्था के आधार समान पशुओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा करने की भावना के साथ मुख्यमंत्री ने पशु चिकित्सालय में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सरढव के 1800 पशुओं के टीकाकरण से पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम का प्रारंभ किया। इस असवर पर उन्होंने गौपूजा भी की। प्रभात फेरी शुरू होने से पहले भूपेंद्र पटेल ने सरढव में अंबाजी माता, रणछोडराय मंदिर आदि मंदिरों में मंगला आरती कर दर्शन किए तथा गाँव के नए आर. ओ. प्लांट का लोकार्पण भी किया। 
प्रभात फेरी शुरू होने से पहले भूपेंद्र पटेल ने सरढव में अंबाजी माता, रणछोडराय मंदिर आदि मंदिरों में मंगला आरती कर दर्शन किए
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गाँव में प्राकृतिक खेती को सफलतापूर्वक अपनाने वाले प्रगतिशील किसानों का सम्मान भी किया। श्री पटेल ने ग्रामजनों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमें विकास के उत्सव की प्रेरणा दी है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने गाँवों को भारत की आत्मा कहा था। ऐसे में सर्वांगीण ग्रामीण विकास के कार्यों को हमने प्राथमिकता दी है।उन्होंने कहा कि ऐसे ग्रामीण विकास के कार्यों के लिए ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ जनचेतना का अवसर बना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ हमें ‘लीव फ़ॉर द नेशन’ द्वारा राष्ट्र सेवा की प्रेरणा दे रहा है। उन्होंने कहा कि हम पानी, बिजली, पेट्रोल बचाकर भी राष्ट्र सेवा कर सकते हैं।  
इस असवर पर मुख्यमंत्री ने गौपूजा भी की।
शिक्षा मंत्री श्री जीतू वाघाणी ने कहा कि गुजरात देश के विकास तथा सुशासन का रोल मॉडल बना है औरइसके मूल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्त्व तथा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के कड़े परिश्रम का समन्वय है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  भूपेंद्र पटेल ने सुशासन सप्ताह आयोजित कर राज्यभर में करोड़ो रुपए के विकास कार्यों, आवश्यक न हो; ऐसे कार्यों में एफ़िडेविट से लोगों को मुक्ति, तहसील द्वारा दिए जाने वाले प्रमाणपत्रों की समयावधि तीन वर्ष करने आदि सहित कई जनोन्मुखी निर्णयों की भेंट दी है। 
मुख्यमंत्री ने सरढव केलवणी (शिक्षा) उत्तेजक मंडल संचालित माध्यमिक विद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में भी भाग लिया और विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों, वरिष्ठ नागरिकों, सेवा निवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ विधायक शंभूजी ठाकोर, पूर्व मंत्री वाडी पटेल, सरपंच किरीट पटेल, संगठन के पदाधिकारी तथा गाँव के वरिष्ठ अग्रणी, विद्यालय के छात्र, ग्रामजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Tags: Ahmedabad