दो दिन के लिए गुजरात आ रहे हैं PM मोदी

भाजपा के 500 से अधिक नेताओं के साथ बैठक करेंगे मोदी

गुजरात विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे है। ऐसे में भाजपा द्वारा अभी से ही चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। इसी तैयारियों के भाग स्वरूप प्रधानमंत्री मोदी 11 मार्च को 2 दिन के गुजरात के प्रवास के लिए आ रहे है। ऐसे में भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और रोड शो सहित समग्र कार्यक्रम की चर्चा हुई थी। 
प्रधानमंत्री मोदी 11 मार्च को सुबह 10 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट आएंगे। जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। जिसके बाद एयरपोर्ट से कमलम तक प्रधानमंत्री का रोड शो चलेगा। सुबह 10:45 से लेकर 1 बजे तक प्रदेश कार्यालय कमलम में मोदी बैठक करेंगे। जिसके बाद भाजपा के 500 से अधिक नेताओं के साथ मोदी बैठक करेंगे। शाम को 4 बजे तक वह राजभवन में निवास करेंगे। 
इसके बाद शाम 4 बजे से लेकर शाम के 5:30 बजे तक प्रधानमंत्री जीएमडीसी के पंचायत महा संमेलन में अपनी उपस्थिती दर्ज करवाएँगे। शाम को 6 बजे से 8 बजे तक प्रधानमंत्री मोदी राजभवन में बैठक करेंगे। जिसके बाद रात को राजभवन में रुकने के बाद दूसरे दिन 12 मार्च को वह सुबह 10 बजे रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी जाने के लिए निकलेंगे। सुबह 11 से 1 बजे तक रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी का पदवीदान कार्यक्रम आयोजित करने के बाद शाम को 6:30 बजे वह खेलमहाकुंभ की शुरुआत करेंगे। जहां जनमेदनी को संबोधित कर कार्यक्रम करने के बाद वह एयरपोर्ट से दिल्ली जाने के लिए रवाना होंगे। 
प्रधानमंत्री के इस मुलाक़ात के दौरान वीआईपी और वीवीआईपी लोगों की सुविधा और कानून-व्यवस्था सुआयोजित रहे इसके लिए विभिन्न सड़कों को लेकर डायवर्जन भी बनाएँ गए है।

Related Posts