गुजरात का एकमात्र हिल स्टेशन सापुतारा पर्यटकों से ‘हाउसफुल!’
By Loktej
On
शनि और रविवार सुबह से ही नौकाविहार और जंपिंग जैसी विभिन्न एडवेंचर एक्टिविटी में कई लोगों ने हिस्सा लिया
कुदरती सौन्दर्य से भरपूर गुजरात के एकमात्र हिलस्टेशन सापुतारा में शनि-रवि तथा महाशिवरात्री के चलते बने छुट्टियों के माहौल में काफी लोगों में भीड़ जमा हुई थी। मिनी वैकेशन के चलते भारी भीड़ के चलते छोटे व्यापारियों को काफी फायदा हुआ था।
कोरोना महामारी के केसों के कम होने के चलते और छुट्टियों के बीच कई लोग अपना मूड फ्रेश करने और हवापानी बदलने के लिए घूमने के लिए निकले थे। ऐसे में सापुतारा में भारी भीड़ जमा हुई थी। शनि और रविवार को सुबह से नौकाविहार और जंपिंग जैसी विभिन्न एडवेंचर एक्टिविटी में कई लोगों ने हिस्सा लिया। भारी भीड़ के चलते हिल स्टेशन की सभी होटलों में हाउसफुल का बोर्ड लग गया था।
कोरोना के केसों में आई कमी के कारण सभी अब घर में फंसे रहने की बोरियत से निकलने के लिए लोगों ने हिल स्टेशन की और रुख किया था। कई यात्री सापुतारा के बाद सीधा नासिक में शिरडी के बाबा के दर्शन के लिए भी निकल रहे है। अपनी इस यात्रा के दौरान अधिकतर यात्रियों ने बिना मास्क और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन किए बिना घूमते नजर आ रहे थे।