गुजरात : आत्मसम्मान के साथ जीवन निर्वाह करने का सफल जरिया बने गरीब कल्याण मेले : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

गुजरात : आत्मसम्मान के साथ जीवन निर्वाह करने का सफल जरिया बने गरीब कल्याण मेले : मुख्यमंत्री  भूपेंद्र पटेल

‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन का सफल परिणाम है गरीबों को गरीबी के अभिशाप से बाहर निकालने वाला गरीब कल्याण मेला’

‘राज्य सरकार ने सुनिश्चित किया कि गरीब कल्याण मेले में जरूरतमंद लाभार्थियों को मिले गुणवत्तायुक्त साधन-सामग्री’
मुख्यमंत्री  भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गरीब कल्याण मेले गरीबों को गरीबी के अभिशाप से बाहर निकालकर आत्मसम्मान के साथ जीवन निर्वाह करने का सफल जरिया बने हैं। गरीब कल्याण मेले के 12वें चरण के दूसरे दिन शुक्रवार को मोरबी में आयोजित गरीब कल्याण मेले में उन्होंने यह बात कही। मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब, वंचित और जरूरतमंद लोगों को उनके हक का लाभ और सहायता पहुंचाने के मकसद से वर्ष 2009-10 से गरीब कल्याण मेले का यह अभिनव दृष्टिकोण अपनाया है। सरकार ने अब तक 11 चरण के लगभग 1530 गरीब कल्याण मेलों के जरिए 1 करोड़ 47 लाख लोगों को 26 हजार करोड़ रुपए से अधिक की सहायता एवं लाभ वितरित किए हैं। मोरबी में आयोजित इस गरीब कल्याण मेले के अंतर्गत 1721 लाभार्थियों को 3.40 करोड़ रुपए के लाभ व सहायता प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि राज्य सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि गरीब कल्याण मेले में दी जाने वाली साधन-सामग्री गुणवत्तायुक्त हो। उन्होंने गर्व के साथ कहा कि देश के नागरिकों को कोरोना रोधी टीके की 175 करोड़ खुराक लगाना आत्मनिर्भर भारत का श्रेष्ठ उदाहरण है। गुजरात में भी टीके की 10 करोड़ खुराक दी जा चुकी है, इसलिए ही हम तीसरी लहर का सफलतापूर्वक सामना कर सके हैं। 
मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के अग्रिम आयोजन का उल्लेख करते हुए कहा कि गुजरात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दीर्घदृष्टि से जलवायु परिवर्तन का अलग विभाग बनाकर सरकार ने दूरदर्शिता दिखाई है। राज्य सरकार ने कई क्षेत्रों में नई पहल करते हुए गुजरात को आत्मनिर्भरता के मार्ग पर अग्रसर किया है। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि राज्य के नागरिकों की सहभागिता राज्य के विकास में अहम कारक सिद्ध होगी और ‘आत्मनिर्भर गुजरात से आत्मनिर्भर भारत’ की संकल्पना साकार होगी। श्री पटेल ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत राज्य के प्रत्येक जिले में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में नागरिकों को ऐतिहासिक विरासत से अवगत कराकर आजादी के 100वें वर्ष में भारत को सर्वोच्च स्थान पर पहुंचाने की अभिलाषा व्यक्त की। प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों के लिए ड्रोन के जरिए कीटनाशक व दवा का छिड़काव कर राज्य सरकार कृषि क्षेत्र में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ऑर्गेनिक कृषि उत्पादों की ज्यादा कीमत देकर खरीद करने के संबंध में भी विचार कर रही है।  
लाभार्थियों को सहायता कीट प्रदान करने सीएम भुपेन्द्र पटेल
पंचायत राज्य मंत्री  ब्रिजेशभाई मेरजा ने कहा कि सामूहिकता की भावना के साथ कार्यरत राज्य सरकार गरीबों के कल्याण के लिए मेले आयोजित कर रही है, जिसके दूरगामी परिणाम अगली पीढ़ी को मिलेंगे और गुजरात विकास के पथ पर अग्रसर होगा। जिला प्रभारी मंत्री देवाभाई मालम ने कहा कि सत्ता नहीं बल्कि सेवा को समर्पित राज्य सरकार के प्रयासों से हाशिये पर खड़े लोगों तक राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ पहुंच पाए हैं और गरीब कल्याण मेला उसका एक अहम माध्यम साबित हुआ है। कलक्टर जेबी पटेल ने स्वागत भाषण में आज आयोजित हुए गरीब कल्याण मेले का आंकड़ागत ब्यौरा दिया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल तथा अन्य आमंत्रित सदस्यों का दलहन की टोकरी तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री एवं महानुभावों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद प्रार्थना गीत की प्रस्तुति दी गई। 
आज के गरीब कल्याण मेले में मुख्यमंत्री के करकमलों से सहायता प्राप्त करने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने मंच पर आकर अपनी सफलता की कहानी सुनाई। कार्यक्रम की शुरुआत में विभिन्न संस्थाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर पंचायत विभाग और मोरबी की विकास गाथा प्रस्तुत करने वाले लघु वृत्त चित्र का प्रसारण किया गया।  
1721 लाभार्थियों को 3.40 करोड़ की साधन-सहायता वितरित
कार्यक्रम में सांसद सर्वश्री पूनमबेन माडम और मोहनभाई कुंडारिया, विधायक  पुरुषोत्तमभाई साबरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष चंदुभाई शिहोरा, नगर पालिका अध्यक्ष  कुसुमबेन परमार, तालुका पंचायत अध्यक्ष रमाबेन चावड़ा, जिला भाजपा अध्यक्ष  दुर्लभभाई देथरिया, शहर  भाजपा अध्यक्ष लाखाभाई झारिया, तहसील भाजपा अध्यक्ष अरविंदभाई वासदड़िया, मार्केटिंग यार्ड अध्यक्ष भवानभाई भागिया, पूर्व मंत्री  जयंतीभाई कवाड़िया, पूर्व विधायक कांतिभाई अमृतिया और  बावनजीभाई मेतलिया, पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  विपुल मित्रा, रेंज आईजी संदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी पराग भगदेव, निवासी अतिरिक्त कलक्टर एनके मुछार, जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (डीआरडीए) निदेशक मीताबेन जोशी, प्रांत अधिकारी डीए झाला, उप जिला विकास अधिकारी इलाबेन गोहिल और इशिताबेन मेर, अग्रणी सर्वश्री जयुभा जाडेजा, बाबूभाई हुंबल, रणछोड़भाई दलवाड़ी सहित अन्य सरकारी विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित थे। 
Tags: