गुजरात : वर्ष 2021-22 में राज्य की 6 नगर पालिकाओं को 10 करोड़ 51 लाख रुपए के विशिष्ट पहचान के कार्यों की मिली सैद्धांतिक मंजूरी

गुजरात :  वर्ष 2021-22 में राज्य की 6 नगर पालिकाओं को 10 करोड़ 51 लाख रुपए के विशिष्ट पहचान के कार्यों की मिली सैद्धांतिक मंजूरी

सुरेन्द्रनगर-दूधरेज-वढवाण नगर पालिका को रिटेनिंग वॉल और सड़क निर्माण के लिए 3 करोड़ 90 लाख, कालोल में तालाब सौंदर्यीकरण के लिए 2.95 करोड़

मुख्यमंत्री  भूपेंद्र पटेल ने स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत नगरों एवं महानगरों में विशिष्ट पहचान के कार्यों के लिए ग्रांट प्रदान करने का दृष्टिकोण अपनाया है। ऐसे विशिष्ट पहचान के कार्यों के तहत नगरों की सुख-सुविधाओं में वृद्धि करने वाले और जनहित के कार्यों के माध्यम से संबंधित नगर की विशिष्ट पहचान स्थापित करने के कार्य किए जाते हैं। 
मुख्यमंत्री ने इस उद्देश्य से सुरेन्द्रनगर-दूधरेज-वढवाण नगर पालिका में विशिष्ट पहचान के कार्यों के अंतर्गत रिवरफ्रंट के प्रस्ताव में विभिन्न कार्यों के लिए प्रस्तुत किए गए शहरी विकास विभाग के प्रस्ताव का अनुमोदन कर 3 करोड़ 90 लाख रुपए के कार्यों को सैद्धांतिक मंजूरी दी है। भूपेंद्र पटेल द्वारा दी गई इस सैद्धांतिक मंजूरी के परिणामस्वरूप यह नगर पालिका अब आरसीसी रिटेनिंग वॉल यानी सुरक्षा दीवार तथा एमपी शाह कॉलेज से एसटी बस स्टैंड तक सड़क निर्माण के कार्य शुरू करेगी। मुख्यमंत्री ने स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत ऐसे ही विशिष्ट पहचान के कार्य के अंतर्गत कालोल नगर पालिका को तालाब सौंदर्यीकरण के लिए 2.95 करोड़ रुपए के कार्य शुरू करने की भी सैद्धांतिक मंजूरी दी है। 
उल्लेखनीय है कि स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत राज्य सरकार नगरों एवं महानगरों में विशिष्ट पहचान के विभिन्न विकास कार्य करने के लिए रकम आवंटित करती है। जिसके अनुसार ‘अ’ श्रेणी की नगर पालिकाओं को हर दो साल में एक बार पांच करोड़ रुपए, ‘ब’ श्रेणी की नगर पालिकाओं को हर दो साल में 4 करोड़ रुपए, ‘क’ श्रेणी की नगर पालिकाओं को 3 करोड़ रुपए तथा ‘ड’ श्रेणी की नगर पालिकाओं को 2 करोड़ रुपए आवंटित किए जाते हैं। वर्ष 2021-22 में अब तक राज्य की 6 नगर पालिकाओं को स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत विशिष्ट पहचान के कार्यों के लिए कुल 10.51  करोड़ रुपए के आवंटन की सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है। 
Tags: