गुजरात : समुद्री मार्ग से हो रही है गुजरात में नशा फैलाने साजिश, द्वारका से पुलिस ने जब्त किया 66 किलो ड्रग्स

गुजरात : समुद्री मार्ग से हो रही है गुजरात में नशा फैलाने साजिश, द्वारका से पुलिस ने जब्त किया 66 किलो ड्रग्स

आंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में 350 करोड़ की है जब्त किए गए ड्रग्स की कीमत

गुजरात में पिछले काफी समय से ड्रग्स के साथ कई लोग पकड़े जा रहे है। इसी बीच गुजरात पुलिस द्वारा द्वारका में से 60 किलो ड्रग्स जब्त किया गया था। द्वारका के आराधनानाम से एक कार में मिल आए इस ड्रग्स की कीमत लगभग 350 करोड़ रुपए है। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस द्वारा पकड़े गए ड्रग्स की मात्रा 66 किलो है। जिसमें से 16 किलो हेरोइन है और 50 किलो एमडी ड्रग्स है। आंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में इनकी कीमत 350 करोड़ से भी अधिक है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन सब में 17 किलो ड्रग्स का केस वादिनार पुलिस स्टेशन और बाकी के ड्रग्स का केस सलाया पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। 
इस पूरे ड्रग्स कांड में तीन लोग शामिल होने की आशंका व्यक्त की जा रही है, जिसमें 2 लोग सलाया के होने की बात भी सामने आई है। उल्लेखनीय है की पिछले कई समय से विभिन्न सुरक्षा एजंसियों की नजर लगातार द्वारका के विशाल और संवेदनशील समुद्री इलाके पर पड़ी हुई है। आए दिन यहाँ से ड्रग्स सहित कई तरह के नशीले पदार्थों की हेराफेरी सामने आ चुकी है।
Tags: Gujarat