गुजरात : भारी बारिश के कारण कारण किसानों की फसल खराब होने का खतरा
By Loktej
On
गुलाब तूफान के कारण हुई भ्हारी बारिश के कारण तबाह हुई किसानों की काफी फसल
गुजरात में 'गुलाब' तूफान की असर के कारण पिछले दो दिन से भारी बारिश हो रही है। 'गुलाब' के बाद अब गुजरात में शाहीन नाम के तूफान का खतरा भी मंडरा रहा है। आने वाले कुछ दिन गुजरात के लिए काफी मुश्किल बताए जा रहे है, क्योंकि तेज बारिश के कारण किसानों की फसल भी बिगड़ रहे है। गुजरात के सौराष्ट्र में सबसे अधिक हुये मूँगफली और कपास की फसल को लेकर सभी किसान चिंता में है। भारी बारिश के कारण पहले से ही काफी नुकसान हो चुका है।
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, सौराष्ट्र में मई महीने के अंत में या जून महीने की शुरुआत में 30 से 35 प्रतिशत जितनी बुआई होती है। इसके बाद एक बारिश हो जाने के बाद दूसरी सीजन के लिए बुआई की जाती है। हालांकि बारिश के कारण पहले की हुई बुआई को काफी नुकसान हुआ है। अत्याधिक बारिश एक कारण मूँगफली की फसल में 20 प्रतिशत और कपास की फसल में 30 प्रतिशत नुकसानी हुये होने का अंदाज है।
पूरे गुजरात में कपास और मूँगफली का सबसे अधिक उत्पादन सौराष्ट्र में होता है। इस साल गुजरात में 19 लाख हेक्टर में मूँगफली और 23 लाख हेक्टर में कपास की बुआई हुई है। कपास और मूँगफली के अलावा उड़द, मूंग और अन्य फसलों में भी कुछ ऐसी ही स्थिति है। किसानों के हाथ में तकरीबन 50 प्रतिशत फसल ही आए ऐसी स्थिति बची है। ऐसे में अब किसान ठंडी के मौसम में लेने वाले फसलों की तैयारी कर रहे है।
Tags: Gujarat