गुजरात में 15 अगस्त के बाद हाईस्कूल की शिक्षा ऑफलाईन करने पर विचारः शिक्षा मंत्री

गुजरात में कोरोना संक्रमण कम होने के साथ कोरोना टीकाकरण का प्रतिशत बढने पर राज्य सरकार १५ अगस्त के बाद हाईस्कूल की शिक्षा ऑफलाईन शुरू करने पर फैसला ले सकती है।

कोरोना संक्रमण कम होने पर कक्षा ६ से ८ की स्कूल शुरू करन पर लिया जा सकता है फैसला 
शिक्षा मंत्री भूपेन्द्रसिंह चूडास्मा ने आज स्पष्ट किया कि फिलहाल कक्षा 6 से 8 की स्कूलें शुरू करने पर कोई फैसला नहीं किया गया| मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में कक्षा 6 से 8 की ऑफलाइन शिक्षा शुरू करने पर चर्चा जरूर की गई है, लेकिन इस पर फैसला 15 अगस्त के बाद किया जाएगा| बता दें कि राज्य में कक्षा 9 से 12 की स्कूलें शुरू हो चुकी हैं और अब 6 से 8 की कक्षाएं शुरू करने पर विचार किया जा रहा है| हांलाकि ज्यादातर अभिभावक अब भी कक्षा 6 से 8 की स्कूलें शुरू करने के पक्ष में नहीं हैं| अभिभावक समेत स्कूल संचालकों का भी मानना है कि यदि अभी स्कूलें शुरू की गई तो विद्यार्थियों में कोरोना संक्रमण का खतरा है| इसलिए दिवाली के पश्चात स्कूल शुरू करने पर विचार करना चाहिए| फिलहाल कक्षा 6 से 8 की ऑफलाइन शिक्षा करने के बारे में शिक्षामंत्री ने स्पष्टता कर दी है कि इस आज कोई फैसला नहीं किया गया| 15 अगस्त के बाद इस पर फैसला किया जा सकता है| तौकते चक्रवात प्रभावितों को सहायता के बारे में चूडास्मा ने बताया कि सरकार ने अन्य राज्यों के मुकाबले गुजरात के नागरिकों को ज्यादा सहायता दी है| अब चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का रि सर्वे नहीं होगा| मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के नेतृत्व वाली सरकार के पांच साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों के बारे में शिक्षा मंत्री ने कहा कि 1 अगस्त से 9 दिनों तक राज्य में सेवा यज्ञ का आयोजन किया गया था| राज्य सरकार के कामकाज का हिसाब देने के लिए अनेक कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया| इन कार्यक्रमों में 3 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और 7 अगस्त को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह वर्च्युअली शामिल हुए और शासन के सफल पांच वर्षों के लिए अभिनंदन और शुभकामनाएं दीं|
Tags: Gujarat