मोरवा हडफ विधानसभा के लिए सज गया मंच

कांग्रेस और भाजपा ने उतारे अपने-अपने उम्मीदवार, जाने कब है मतदान और परिणाम

गुजरात में पंचमहाल के मोरवा में हड़्फ विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव पंच द्वारा चुनाव की घोषणा कर दी गई है। जिसके अनुसार, मतदान के लिए 17 अप्रैल और गिनती के लिए 2 मई की तारीख तय की गई है। 2017 में सामान्य चुनाव में इस बैठक से भूपेंद्र वेचात खांट चुने गए थे। लेकिन इसके बाद सरकार की ओर से उनका आदिवासी सर्टिफिकेट एसटी रद्द कर दिया गया था। अंत में यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया था। 
भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी भरेंगे अपना नामांकन
हालांकि 1 महीने पहले ही उनके निधन के साथ ही यह विवाद भी समाप्त हो गया था। अब इस बैठक पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। मोरवा हड़फ विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस की और से 12, जबकि भाजपा की और से 21 प्रत्याशीयों ने अपनी दावेदारी दर्ज करवाई थी। भाजप की और से निमिता तुषार इस बार फिर से मैदान में हैं। वह इसके पहले भी एक बार मोरवा हड़फ की सीट जीत चुकी है। वहीं कांग्रेस ने सुरेश कटारा को टिकट दिया है। 

Tags: 0

Related Posts