गुजरात : शक्तिपीठ अंबाजी को मिला एक और दानवीर, एक किलो सोने का गुप्त दान किया

गुजरात : शक्तिपीठ अंबाजी को मिला एक और दानवीर, एक किलो सोने का गुप्त दान किया

स्वर्ण योजना-२ के अंतर्गत फिलहाल सोने का दान स्वीकार किया जा रहा, अब तक ६१ फुट स्वर्ण शिखर का काम पूरा हुआ

कोरोना काल की मंदी भक्तों को प्रभावित नहीं करती। गुजरात की शक्तिपीठ अंबाजी मंदिर में एक ऐसा ही किस्सा सामने आया है। यहां एक भक्त ने मां अंबे के चरणों में 51.50 लाख रुपये मूल्य के एक किलो और सौ ग्राम सोने का दान किया है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस भक्त ने इतना सारा सोना मां के चरणों में अर्पित तो किया लेकिन प्रबंधकों से अपना नाम गुप्त करने की गुहार लगाई। बता दें कि अंबाजी मंदिर में अब तक 61 फुट स्वर्ण शिखर का काम पूरा हो चुका है, जिसमें 140 किलो 435 ग्राम सोना और 15711 किलोग्राम तांबे का प्रयोग किया गया है। स्मरण रहे कि फिलहाल स्वर्ण योजना-2 के अंतर्गत मंदिर प्रबंधकों द्वारा सोने का दान स्वीकार किया जा रहा है।
Tags: Ambaji