जायडस वेलनेस का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 13.4 प्रतिशत घटकर 127.9 करोड़ रुपये

जायडस वेलनेस का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 13.4 प्रतिशत घटकर 127.9 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) जायडस वेलनेस लिमिटेड का वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 13.4 प्रतिशत घटकर 127.9 करोड़ रुपये रह गया।

कंपनी का गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में मुनाफा 147.7 करोड़ रुपये रहा था।

जायडस वेलनेस ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 860.9 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 841 करोड़ रुपये थी। इस दौरान उसका कुल व्यय 694.4 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 718.6 करोड़ रुपये हो गया।

जायडस वेलनेस के पास ग्लूकोन-डी, न्यूट्रालाइट, कॉम्प्लान, शुगर फ्री, नाइसिल और एवरयूथ नेचुरल्स सहित कई ब्रांड हैं।