सूरत : फोस्टा द्वारा वनकर टेक्सटाइल मार्केट में सदस्यता व एप्लीकेशन विषयक महत्वपूर्ण बैठक

व्यापारिक पारदर्शिता और सुरक्षा के लिए फोस्टा एप्लीकेशन को बताया "संजीवनी"

सूरत : फोस्टा द्वारा वनकर टेक्सटाइल मार्केट में सदस्यता व एप्लीकेशन विषयक महत्वपूर्ण बैठक

सूरत। फेडरेशन ऑफ सूरत ट्रेड एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन (फोस्टा) द्वारा आज वनकर टेक्सटाइल मार्केट में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य व्यापारियों को फोस्टा की सदस्यता प्रक्रिया एवं मोबाइल एप्लीकेशन के उपयोग की विस्तृत जानकारी देना था।

इस बैठक में बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे और उन्होंने फोस्टा की कार्यप्रणाली व उद्देश्यों की सराहना की। कई व्यापारियों ने फोस्टा की सदस्यता लेने में अपनी रुचि भी दर्शाई।

फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने बताया कि सूरत के समस्त कपड़ा व्यापारियों को एकजुट करना समय की आवश्यकता है। इससे न केवल व्यापारिक पारदर्शिता आएगी, बल्कि किसी भी आपराधिक या विवादास्पद घटना की जानकारी त्वरित रूप से सभी व्यापारियों तक पहुँच सकेगी।
उन्होंने कहा कि,

"फोस्टा एप्लीकेशन व्यापारियों के लिए एक संजीवनी की तरह है। एक क्लिक में किसी भी व्यापारी के विरुद्ध फोस्टा में दर्ज शिकायत की जानकारी मिल सकती है। इससे धोखाधड़ी जैसी घटनाओं को रोका जा सकता है।"

फोस्टा प्रतिनिधियों ने व्यापारियों को संगठन की वर्तमान गतिविधियाँ, भविष्य की योजनाएँ तथा सदस्यता लेने के लाभ स्पष्ट रूप से बताए। साथ ही, सभी को फोस्टा एप्लीकेशन डाउनलोड कर सक्रिय रूप से उपयोग करने की सलाह दी गई।

फोस्टा का प्रमुख उद्देश्य सूरत के कपड़ा व्यापार को एक संगठित, सुरक्षित और मजबूत मंच प्रदान करना है, जहाँ व्यापारियों की समस्याओं का समाधान सामूहिक रूप से हो और उनके हितों की रक्षा की जा सके।

इस बैठक में फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम, वीटीएम मार्केट अध्यक्ष  विनय शाह, फोस्टा के अन्य पदाधिकारीगण, वनकर मार्केट कमिटी मेम्बर्स तथा आसपास की 12-13 मार्केटों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।