हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ 5 अगस्त से खुलेगा
नई दिल्ली, 28 जुलाई (वेब वार्ता)। मध्य प्रदेश स्थित टोलवे ऑपरेटर और ईपीसी इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का आईपीओ निवेश के लिए 5 अगस्त से खुलेगा और 7 अगस्त को बंद होगा।
इस पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड 70 प्रति शेयर तय किया गया है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 25 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, जिससे लगभग 35.71 फीसदी लिस्टिंग गेन की संभावना बनती है। आईपीओ में 97.5 करोड़ मूल्य के नए शेयर जारी किए जाएंगे।
एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 4 अगस्त को खुलेगा और शेयरों का आवंटन 8 अगस्त को फाइनल होगा। कंपनी के शेयर 12 अगस्त से स्टॉक मार्केट में लिस्ट होंगे। हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर का मुख्य कारोबार टोलवे कलेक्शन, ईपीसी प्रोजेक्ट्स और रियल एस्टेट से जुड़ा है।
मई 2025 तक कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 666.3 करोड़ की रही, जिसमें से 606.8 करोड ईपीसी सेगमेंट और 59.5 करोड़ टोलवे बिजनेस से आए। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय में 77 फीसदी हिस्सा टोलवे कलेक्शन और 21 फीसदी ईपीसी से आया।