राजकोट नगर निगम में मानसून पूर्व समीक्षा बैठक सम्पन्न
खतरनाक पुलों, जर्जर भवनों और जलभराव स्थलों की स्थिति की व्यापक समीक्षा
राजकोट नगर निगम में रविवार को राज्य के कृषि, पशुपालन और ग्रामीण आवास बोर्ड के कैबिनेट मंत्री तथा राजकोट जिला प्रभारी मंत्री राघवजीभाई पटेल की अध्यक्षता में मानसून पूर्व समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रभारी सचिव राहुल गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य शहर की सड़कों, पुलों, नालियों और खतरनाक मकानों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करना था।
नगर निगम आयुक्त तुषार सुमेरा ने विस्तृत प्रस्तुति देते हुए बताया कि राजकोट शहर के अधिकांश पुल सुरक्षित हैं। हालांकि, सांढिया पुल, जिसे खतरनाक घोषित किया गया है, उसका पुनर्निर्माण कार्य जारी है। इसके अलावा, शहर के माइनर ब्रिज और पुलियाओं की मरम्मत और जरूरत पड़ने पर उन्हें बंद करने की कार्रवाई भी प्रगति पर है। 314 आंगनवाड़ी केंद्र पूरी तरह से सुरक्षित हैं। वहीं सभी स्वास्थ्य केंद्रों, वार्ड कार्यालयों, सभागारों और फायर स्टेशन का
निरीक्षण कर जहाँ आवश्यक हो, मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है।
शहर की दो जर्जर आवासीय योजनाओं में से अरविंद मनियार योजना का पुनर्विकास कार्य आरंभ हो चुका है, जबकि दूसरी योजना के अंतर्गत रह रहे लोगों को खाली कराकर सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा रहा है।
बैठक में जानकारी दी गई कि मानसून के दौरान जलभराव की आशंका को ध्यान में रखते हुए 84 स्थानों को जलभराव बिंदुओं के रूप में चिन्हित किया गया है, जिन पर पूर्व तैयारी के साथ कार्य चल रहा है। इसके अतिरिक्त, 356 किलोमीटर लंबी सड़कों पर 2403 गड्ढों का निरीक्षण कर मरम्मत की जा चुकी है। दैनिक निरीक्षण के माध्यम से अन्य स्थानों पर भी सुधार कार्य चल रहे हैं।
प्रभारी मंत्री राघवजीभाई पटेल ने निर्देश दिए कि मानसून में कोई भी दुर्घटना न हो, इसके लिए अधिकारी पूर्ण सक्रियता के साथ कार्य करें। उन्होंने सर्वेक्षण अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार जनहित में अहम निर्णय ले रही है, जिसका लाभ समय पर जनता तक पहुँचना चाहिए।
बैठक में महापौर नयनाबेन पेढड़िया, सांसद रामभाई मोकरिया, विधायक दर्शिताबेन शाह, उपमहापौर नरेंद्रसिंह जाडेजा, स्थायी समिति अध्यक्ष जयमिनभाई ठाकर, दंडक मनीष राडिया, सत्तारूढ़ दल की नेता लीलुबेन जाधव, उपायुक्त मनीष गुरुवाणी, चेतन नंदानी, हर्षद पटेल, डॉ. माधव दवे, सभी वार्ड अध्यक्ष, नगरसेवक एवं नगर निगम के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।