वनडे में भी दबदबा बनाने की कोशिश करेगी महिला टीम
साउथम्पटन, 15 जुलाई (वेब वार्ता)। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में ऐतिहासिक जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी भारतीय महिला टीम बुधवार से यहां शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में भी इसी लय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। भारत ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में पहली बार इंग्लैंड से सीरीज जीतकर (3-2) इतिहास रचा था।
टीम का मनोबल मजबूत : भारत ने अपना आखिरी वनडे मैच मई में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में जीता था। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जीत हासिल करने से भारतीय टीम का विश्व कप से पहले मनोबल और बढ़ेगा। भारत ने हाल में 300 से अधिक का स्कोर बनाने पर अधिक जोर दिया है। त्रिकोणीय सीरीज में उसने 276, 275, 337 और 342 का स्कोर बनाया था।
प्रतीका को फिर मौका : युवा सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल को फिर अनुभवी शेफाली वर्मा पर प्राथमिकता दी गई है। रावल ने त्रिकोणीय सीरीज के दौरान महिला वनडे में सबसे तेज 500 रन बनाने वाली बल्लेबाज बनकर रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराया था। कप्तान हरमनप्रीत कौर, उप-कप्तान स्मृति मंधाना, फिनिशर ऋचा घोष और भरोसेमंद जेमिमा रोड्रिग्स और हरलीन देओल जैसे दमदार बल्लेबाजों की मौजूदगी में भारत का शीर्ष और मध्य क्रम मजबूत नजर आता है।
निचले क्रम में दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर की बल्लेबाजी क्षमता को जोड़ लें तो भारत दुनिया की किसी भी टीम को हराने में सक्षम दिखता है। तेज गेंदबाजी की अगुआई अरुंधति रेड्डी करेंगी। उन्हें क्रांति गौड़, ऑलराउंडर अमनजोत कौर और सयाली गणेश का सहयोग मिलेगा। श्री चरणी और राधा यादव की बाएं हाथ की स्पिनर जोड़ी स्नेह राणा और दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर जिम्मेदारी संभालेगी।
इंग्लैंड की टीम को दो प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी से मजबूती मिलेगी। कप्तान नैट साइवर-ब्रंट चोट से उबरने के बाद फिर कमान संभालेंगी। विश्व की नंबर एक वनडे गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन भी घुटने की चोट के कारण लंबे समय बाद वापसी कर रही हैं। मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे शुरू होगा।
टीमें :
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष और यास्तिका भाटिया (दोनों विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।
इंग्लैंड : नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, माइया बाउचियर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, एमी जोन्स, एम्मा लैम्ब, लिंसे स्मिथ।