सूरत : सीएमए फाउंडेशन परीक्षा में सूरत के छात्रों का शानदार प्रदर्शन
ICMAI की ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट में अक्षत अग्रवाल दूसरे और जेनी धामेलिया दसवें स्थान पर
इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने 8 जुलाई 2025 को जून सत्र की सीएमए फाउंडेशन परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए, जिसमें
सूरत साउथ गुजरात चैप्टर के दो छात्रों ने देशभर में टॉप 10 में स्थान पाकर शहर का नाम रोशन किया है।
सीएमए फाउंडेशन परीक्षा में देशभर से हजारों छात्र शामिल हुए थे। यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) प्रारूप में आयोजित की गई थी, जिसमें कुल
400 अंकों का मूल्यांकन किया गया। पहली बार ICMAI ने ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट जारी की है।
सूरत साउथ गुजरात चैप्टर के कुल 205 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 159 छात्र उत्तीर्ण हुए। इनमें अक्षत अग्रवाल ने 400 में से 358 अंक प्राप्त कर
अखिल भारतीय स्तर पर दूसरा स्थान, जबकि जेनी किशोर कुमार धामेलिया ने 336 अंक हासिल कर दसवां स्थान प्राप्त किया। इन दोनों विद्यार्थियों की
उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार बल्कि सूरत शहर को भी गौरवांवित किया है।
इस अवसर पर सूरत दक्षिण गुजरात चैप्टर के चेयरमैन सीएमए किशोर वाघेला ने सभी उत्तीर्ण छात्रों और विशेष रूप से मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले
छात्रों को शुभकामनाएँ दीं। वहीं, साउथ गुजरात चैप्टर के वेस्टर्न इंडिया रिजनल काउंसिलर सचिव सीएमए नेन्टी शाह ने बताया कि पहली बार मेरिट लिस्ट
जारी होने से छात्रों का मनोबल बढ़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जहां देशभर में परीक्षा परिणाम 62 प्रतिशत रहा, वहीं सूरत चैप्टर का परिणाम 78 प्रतिशत
रहा, जो इस क्षेत्र की शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रमाण है। यह उपलब्धि न केवल विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्पद है, बल्कि सूरत को एक प्रमुख अकाउंटिंग
शिक्षा केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में भी एक अहम कदम है।