सूरत : दिव्यांग बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरती ‘सितारे ज़मीन पर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग
मारवाड़ी युवा मंच की मुस्कान व उदय शाखा ने किया आयोजन, 300 बच्चों ने लिया आनंद
मारवाड़ी युवा मंच की मुस्कान शाखा एवं उदय शाखा के संयुक्त तत्वावधान में एक सराहनीय पहल करते हुए 300 दिव्यांग बच्चों के लिए प्रेरणादायी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई। यह आयोजन रुंगटा सिनेमा के तीन स्क्रीन पर एक साथ किया गया, जहां बच्चों ने फिल्म का भरपूर आनंद लिया।
इस अवसर पर बच्चों के लिए कोल्ड ड्रिंक्स, पॉपकॉर्न और बड़ापाव सहित स्वादिष्ट अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। मुस्कान शाखा अध्यक्ष नीति बजाज ने बताया कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में अनिल रुंगटा (रुंगटा सिनेमा) का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में पद्मभूषण कनूभाई टेलर ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। वहीं उदय शाखा अध्यक्ष विनीत सुल्तानिया ने बताया कि इस आयोजन में नंदलाल मोर, प्रकाश सुल्तानिया और सुजीत सिंघानिया का अहम योगदान रहा।
उदय शाखा के सचिव वंश बजाज ने बताया कि इस प्रेरणादायक फिल्म का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाना था, ताकि वे भी यह महसूस कर सकें कि वे किसी से कम नहीं हैं। कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों के चेहरों पर उत्साह और आनंद की मुस्कान देखने को मिली। इस आयोजन में प्रांतीय उपाध्यक्ष राहुल बजाज, सुशांत बजाज सहित मुस्कान शाखा एवं उदय शाखा के अनेक सदस्य उपस्थित रहे और सेवा भाव से आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।