शेयर बाजार भारी तेजी के साथ बंद -सेंसेक्स में 1046 और निफ्टी में 319 अंकों की बढ़त 

शेयर बाजार भारी तेजी के साथ बंद  -सेंसेक्स में 1046 और निफ्टी में 319 अंकों की बढ़त 

मुंबई, 20 जून (वेब वार्ता)। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को भारी तेजी के साथ बंद हुआ।  सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में ये उछाल दुनिया भर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीददारी हावी रहने से आया है। इसी के साथ ही पिछले तीन दिनों से जारी गिरावट भी रुक गयी।

आज दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1046.30 अंक बढ़कर 82,408.17 अंकों पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार 50 शेयरों वाला एनएसई का निफ्टी भी 319.15 अंकों के उछाल के साथ ही  साथ 25,112.40 अंकों पर बंद हुआ। वहीं गत दिवस बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था।

आज कारोबार के दौरान भारती एयरटेल के शेयरों में  सबसे ज्यादा 3.17 फीसदी की बढ़त  दर्ज की गयी। सेंसेक्स की 30 में से 27 कंपनियों के शेयर आज बढ़त के साथ ही हरे निशान पर बंद हुए जबकि केवल 3 कंपनियों के शेयर ही टूटकर लाल निशान पर बंद हुए। निफ्टी की 50 में से 44 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए , वहीं  6 कंपनियों के शेयर नीचे आने  के साथ ही लाल निशान पर बंद हुए।

आज सेंसेक्स की कंपनियों में केवल भारती एयरटेल के शेयर सबसे ज्यादा 3.17 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए जबकि एक्सिस बैंक के शेयरों में आज सबसे ज्यादा 0.16 फीसदी  की गिरावट रही। 

इनके अलावा नेस्ले इंडिया के शेयर 2.98 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.86फीसदी, पावरग्रिड 2.18फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.08फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.54फीसदी, एनटीपीसी 1.43फीसदी, एसबीआई 1.40फीसदी, एचसीएल टेक 1.37फीसदी, सनफार्मा 1.24%, अडाणी पोर्ट्स 1.08फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.02फीसदी तेजी के साथ  बंद हुए। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 0.07 फीसदीऔर मारुति सुजुकी के शेयर 0.02 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ बंद हुए।

वहीं आज सुबह सकारात्मक एशियाई संकेतों की वजह से बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत की। पीएसयू बैंक, आईटी और ऑटो सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स 228.15 अंक बढ़कर 81,590.02 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 55.10 अंक बढ़कर 24,848.35 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी बैंक 102.35 अंक बढ़कर 55,679.80 पर कारोबार कर रहा था।

अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को जूनटीन्थ नेशनल इंडिपेंडेंस डे के अवसर पर बंद था। बुधवार को आखिरी कारोबारी सत्र में अमेरिका में डॉव जोन्स 44.14 अंक की गिरावट के साथ 42,171.66 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.85 अंक की गिरावट के साथ 5,980.87 पर बंद हुआ और नैस्डैक 25.18 अंक की बढ़त के साथ 19,546.27 पर बंद हुआ।