सैमसंग ने भारत में अपने सबसे पतले स्मार्टफोन ‘गैलेक्सी एस25 एज’ का विनिर्माण शुरू किया
नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने भारत में अपने सबसे पतले स्मार्टफोन ‘गैलेक्सी एस25 एज’ का विनिर्माण शुरू कर दिया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने 13 मई को भारत सहित वैश्विक बाजारों में ‘गैलेक्सी एस25 एज’ पेश किया था।
सैमसंग के प्रवक्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ ‘गैलेक्सी एस25 एज’ उन उपयोगकर्ताओं के लिए है जो एक ऐसा फोन चाहते हैं जो पतला हो व उसे आसानी से अपने साथ रखा जा सके..साथ बेहतरीन काम करता हो। यह मॉडल एआई सहित सभी गैलेक्सी एआई सुविधाओं से लैस है...‘गैलेक्सी एस25 एज’ का विनिर्माण भारत में नोएडा कारखाने में किया जा रहा है।’’
क्वालकॉम एआई चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 एलीट मोबाइल प्लेटफॉर्म पर विनिर्मित इस फोन कीमत 1.09 लाख रुपये से 1.22 लाख रुपये तक रखी गई है।
बाजार अनुसंधान एवं विश्लेषण फर्म काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, 2024 में भारत में विनिर्मित कुल स्मार्टफोन में एप्पल और सैमसंग की हिस्सेदारी 94 प्रतिशत थी।
इसके अनुसार, खंड विस्तार के दम पर सैमसंग ने जनवरी-मार्च तिमाही में भारतीय स्मार्टफोन खंड में 17 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की।
कंपनी के एस सीरीज स्मार्टफोन ने सैमसंग के प्रीमियम खंड में अब तक की सबसे अधिक हिस्सेदारी हासिल करने में मदद की, जो एस25 अल्ट्रा सीरीज द्वारा संचालित है।