व़डोदरा : प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से वडोदरा के 53,520 स्ट्रीट वेंडर्स बने आत्मनिर्भर

गन्ने का रस बेचने वाले संजयभाई कासुर्डे की कहानी बनी प्रेरणा—तीन चरणों में मिले ऋण से बदली आर्थिक स्थिति

व़डोदरा : प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से वडोदरा के 53,520 स्ट्रीट वेंडर्स बने आत्मनिर्भर

कोविड-19 महामारी से प्रभावित स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक संबल देने हेतु केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने वडोदरा शहर में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। इस योजना के अंतर्गत अब तक 53,520 स्ट्रीट वेंडर्स को रु.10,000 से रु.50,000 तक के ऋण दिए जा चुके हैं, जिससे हजारों परिवारों की आर्थिक दशा सुधरी है और वे आत्मनिर्भर बन सके हैं।

वडोदरा के रहने वाले 55 वर्षीय संजयभाई रामचंद्र कासुर्डे पिछले सात वर्षों से गन्ने का रस बेचने का व्यवसाय कर रहे हैं। महामारी के समय उनकी आर्थिक स्थिति चरमरा गई थी, लेकिन प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना उनके लिए एक वरदान साबित हुई।

संजयभाई ने इस योजना के पहले चरण में रु.10,000 का ऋण प्राप्त कर अपनी लारी की मरम्मत करवाई और नया स्टॉक खरीदा। समय पर ऋण चुकता करने पर वे दूसरे चरण में रु.20,000 और फिर तीसरे चरण में रु.50,000 का ऋण पाने में सफल रहे। इस तीसरे ऋण से उन्होंने अपने बेटे प्रवीण के लिए दूसरी जूस लारी शुरू की। आज वे प्रतिदिन रु.4,000 तक की आय कर रहे हैं, जिससे उनका जीवन स्तर बेहतर हुआ है।

वडोदरा शहर में अब तक इस योजना के अंतर्गत पहले चरण (रु10,000) में 35,903 वेंडर्स, दूसरे चरण (रु.20,000) में 13,870 वेंडर्स,  तीसरे चरण (रु.50,000) में 3,747 वेंडर्स को ऋण प्रदान किया गया है। इस योजना के तहत समय से भुगतान करने पर 7 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी, डिजिटल भुगतान पर कैशबैक, और समय पर पुनर्भुगतान करने पर अगले चरण के ऋण की पात्रता जैसी सुविधाएं वेंडर्स के लिए अत्यंत सहायक साबित हो रही हैं।

वडोदरा सहित गुजरात राज्य में इस योजना के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और बैंकों के सहयोग से स्ट्रीट वेंडर्स को समय पर वित्तीय सहायता दी जा रही है, जिससे वे न केवल अपना व्यवसाय फिर से खड़ा कर पाए हैं, बल्कि आत्मनिर्भरता की ओर भी अग्रसर हैं। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना आज देशभर के लाखों वेंडर्स के लिए आशा की किरण बन चुकी है, और वडोदरा के उदाहरण इस योजना की सफलता को प्रमाणित करते हैं।

Tags: Vadodara