गुजरात : भरूच के मंदिर में बम विस्फोट की झूठी खबर फैलाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
भरूच, 15 मई (भाषा) गुजरात के भरूच शहर में स्वामीनारायण संप्रदाय से संबंधित एक मंदिर में बम विस्फोट की झूठी सूचना देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिसारा ने बताया कि तौसीफ पटेल ने बुधवार शाम अपने मोबाइल फोन से शहर के पुलिस नियंत्रण कक्ष और आपदा नियंत्रण कक्ष को दो कॉल की और दावा किया कि चार लोग बृहस्पतिवार रात एक से दो बजे के बीच झाड़ेश्वर स्थित स्वामीनारायण मंदिर को बम से उड़ाने जा रहे हैं।
पुलिस उपाधीक्षक सिसारा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कॉल प्राप्त होने के तुरंत बाद, पुलिस दल श्वान दस्ते और बम निरोधक दस्तों के साथ मंदिर परिसर को सुरक्षित करने के लिए पहुंचे। तलाशी के दौरान मंदिर से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। कॉल की जांच के बाद तौसीफ पटेल को भरूच रेलवे स्टेशन के पास एक इलाके में देखा गया।’’
पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका अपने भाइयों के साथ संपत्ति को लेकर विवाद है तथा उसके रिश्तेदारों को फंसाने के लिए ये कॉल की गई थी। आरोपी ने कहा कि उसके भाई उसे पैतृक संपत्ति में से हिस्सा देने से मना कर रहे हैं। उसने आरोप लगाया है कि उसका एक रिश्तेदार उसे परेशान कर रहा है।’’
पुलिस ने बयान में कहा कि इस संबंध में भरूच शहर 'सी' डिवीजन पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 और 353 के तहत मामला दर्ज किया गया है।