इंडिगो ने 10 मई तक 165 से ज्यादा घरेलू उड़ानें रद्द कीं
नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) विमानन कंपनी इंडिगो ने हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों के कारण 10 मई की सुबह तक अमृतसर और श्रीनगर सहित विभिन्न घरेलू हवाई अड्डों से 165 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी हैं। विमानन कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने और हवाई क्षेत्र पर लगे प्रतिबंध के मद्देनजर कुछ हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा, "हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों पर सरकारी अधिसूचना के कारण कई हवाई अड्डों (अमृतसर, बीकानेर, चंडीगढ़, धर्मशाला, ग्वालियर, जम्मू, जोधपुर, किशनगढ़, लेह, राजकोट और श्रीनगर) से 165 से अधिक इंडिगो की उड़ानें 10 मई, 2025 को सुबह पांच बजकर 29 मिनट तक के लिए रद्द कर दी गई हैं।"
विमानन कंपनी ने यह भी कहा कि जिन यात्रियों की उड़ानें प्रभावित हुई हैं, वे अगली उपलब्ध उड़ान पर बुकिंग पुनर्निर्धारित कर सकते हैं या बिना किसी अतिरिक्त लागत के अपनी बुकिंग रद्द करने का विकल्प चुन सकते हैं और उन्हें पूरा पैसा वापस किया जाएगा।