सूरत में आयोजित निशुल्क राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन में 348 प्रत्याशियों ने लिया भाग

सूरत में आयोजित निशुल्क राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन में 348 प्रत्याशियों ने लिया भाग

अग्र मिलन संस्था और महिला इकाई के संयुक्त आयोजन में समाज के विभिन्न वर्गों से युवाओं व परिजनों की उत्साहजनक भागीदारी

अग्र मिलन संस्था एवं अग्र मिलन महिला इकाई द्वारा रविवार को वेसू कैनाल रोड स्थित शांतम हॉल में आयोजित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल युवक-युवती निशुल्क परिचय सम्मेलन में समाज के 348 प्रत्याशियों ने सहभागिता दर्ज कराई। इस सम्मेलन का आयोजन दोपहर 1 बजे से शुरू हुआ, जिसमें प्रत्याशियों के साथ-साथ उनके परिजन और समाज के वरिष्ठ जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

संस्थापक पूर्णमल अग्रवाल ने बताया कि इस सम्मेलन में 87 युवतियां और 261 युवक शामिल हुए, जो उच्च शिक्षित, उच्च आय वर्ग, तलाकशुदा, विधुर एवं विधवा जैसी विभिन्न श्रेणियों से संबंधित थे। 

D06052025-04

इस सम्मेलन के प्रेरणा स्रोत मनोरमा देवी अग्रवाल सेवा ट्रस्ट रहे, जबकि मुख्य अतिथि जय प्रकाश अग्रवाल (कैलाश हकीम) और विशेष अतिथि विनोद कुमार अग्रवाल, अशोक कुमार, सुरेश कुमार जिंदल और रामचरण गुप्ता की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की।

सम्मेलन का संयोजन सुशील मोदी, प्रवीण बाउवाला, राजू लोहिया और राजेश अग्रवाल द्वारा किया गया। महिला इकाई की ओर से महिला अध्यक्ष संगीता अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष संतोष गाड़ियां, सचिव लक्ष्मी मित्तल और कोषाध्यक्ष बबीता खेमका ने प्रमुख भूमिका निभाई। अग्रवाल समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह सम्मेलन युवाओं को एक स्वस्थ और उपयुक्त जीवनसाथी चयन का मंच प्रदान करने के उद्देश्य से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Tags: Surat