सूरत :  केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का भव्य स्वागत, जैसलमेर के लिए नियमित ट्रेन की मांग

सूरत :  केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का भव्य स्वागत, जैसलमेर के लिए नियमित ट्रेन की मांग

प्रवासी राजस्थानियों ने सूर्यनगरी एक्सप्रेस और बांद्रा-जैसलमेर ट्रेन को नियमित करने की मांग रखी, मंत्री ने समाधान का दिया आश्वासन

सोमवार को सूरत प्रवास पर आए सांस्कृतिक एवं पर्यटन केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का श्याम संगिनी बैंक्वेट हॉल, वेसू में श्री महेश मंडल जैसलमेर द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जैसलमेर, पोकरण, फलोदी, तिवरी, और ओसियां क्षेत्र के हजारों प्रवासी नागरिकों ने भाग लिया, जो वर्तमान में सूरत, बड़ौदा और अहमदाबाद जैसे शहरों में निवास करते हैं।

प्रवासी नागरिकों ने अपनी यातायात संबंधी गंभीर समस्याओं को मंत्री जी के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि जैसलमेर के लिए सप्ताह में केवल एक ही ट्रेन उपलब्ध है, जिससे यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। विशेष रूप से, यह मांग रखी गई कि सूर्यनगरी ट्रेन, जो वर्तमान में जोधपुर तक नियमित रूप से चल रही है, उसका विस्तार कर जैसलमेर तक नियमित रूप से चलाया जाए। जबकि बांद्रा-जैसलमेर साप्ताहिक ट्रेन को दैनिक सेवा में परिवर्तित किया जाए। 

D05052025-07

मंत्री श्री शेखावत ने जनता की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि कुछ तकनीकी सुधारों के उपरांत जैसलमेर को शीघ्र ही नियमित ट्रेन सेवा से जोड़ा जाएगा।

इस मौके पर महेश मंडल जैसलमेर के प्रमुख सदस्यों जैसे कुंदनलाल राठी, ओमप्रकाश धीरन, घनश्याम शारदा, परमानंद राठी, मदनलाल चांडक, राजेंद्र भाई चांडक, अनिल नागोरी, अशोक चांडक, मुकेश चांडक, अमृतजी मोहता, कमल किशोर सांवल, गोविन्द डांगरा तथा वेसू वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णकांतजी व उनके साथी उपस्थित रहे। महिला मंडल ने भी यातायात समस्याओं को लेकर मंत्री महोदय से संवाद किया। स्वागतकर्ताओं में विक्रम सिंह शेखावत और जगदीशजी परिहार भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। यह कार्यक्रम प्रवासी राजस्थानियों की एकता और जनसंवाद का प्रतीक बना, जिसमें जनहित की प्रमुख मांगों को शांतिपूर्ण और सशक्त तरीके से प्रस्तुत किया गया।

Tags: Surat