सूरत में 20 अप्रैल को आयोजित होगा वर्ल्ड पार्किन्सन्स दिवस कार्यक्रम

बी. के. पी. पार्किन्सन्स सोसायटी द्वारा अडाजन में मरीजों के लिए विशेष सेशन का आयोजन

सूरत में 20 अप्रैल को आयोजित होगा वर्ल्ड पार्किन्सन्स दिवस कार्यक्रम

 सूरत। हर वर्ष 11 अप्रैल को विश्व पार्किन्सन्स दिवस मनाया जाता है, इसी क्रम में बी. के. पी. पार्किन्सन्स सोसायटी द्वारा 20 अप्रैल को सूरत में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से अडाजन स्थित जीवन विकास ट्रस्ट स्कूल में आयोजित होगा, जिसका नेतृत्व डॉ. हेतश्री पटेल और डॉ. पूजा लोहिया करेंगी।

पार्किन्सन्स एक गंभीर न्यूरोलॉजिकल रोग है, जो मस्तिष्क में डोपामाइन नामक रसायन की कमी के कारण होता है। यह मुख्यतः शारीरिक गति को प्रभावित करता है। इसके लक्षणों में हाथों-पैरों में कंपन, चलने में कठिनाई, शरीर में जकड़न, धीमी चाल, और बोलने में समस्या शामिल हैं।

हालांकि इस रोग का कोई स्थायी इलाज नहीं है, लेकिन दवाओं, फिजियोथेरेपी, और स्पीच थेरेपी जैसी उपायों से मरीजों को राहत मिल सकती है और जीवन की गुणवत्ता बेहतर की जा सकती है।

आयोजन का उद्देश्य पार्किन्सन्स से पीड़ित मरीजों और उनके परिजनों को जागरूक करना, सही इलाज की जानकारी देना और समाज में इस रोग के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना है।

कार्यक्रम में विशेषज्ञ डॉक्टरों के मार्गदर्शन, प्रश्नोत्तर सत्र, और थेरैपी डेमोन्स्ट्रेशन भी आयोजित किए जाएंगे। इच्छुक नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस आयोजन में भाग लेकर पार्किन्सन्स जागरूकता अभियान को मजबूत करें।रजिस्ट्रेशन एवं अधिक जानकारी के लिए 9033577631, 9377744488 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Tags: Surat