गुजरात में मोटरसाइकिल के ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने से तीन लोगों की मौत
मृतकों की पहचान मनहर परमार, रंजीत पढियार और नरेश के रूप में की गई है
On
आणंद (गुजरात), आठ अप्रैल (भाषा) गुजरात के आणंद जिले में एक मोटरसाइकिल के ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अंकलाव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार रात करीब 10 बजे जिले के अंबाकुई गांव के पास हुई।
अधिकारी ने कहा, ‘‘मोटरसाइकिल एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे चल रही थी। तेज गति से चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने अचानक ब्रेक लगाए दिए जिसके कारण मोटरसाइकिल पीछे से उससे टकरा गई।’’
पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की इस हादसे में घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान मनहर परमार, रंजीत पढियार और नरेश के रूप में की गई है।उन्होंने बताया कि अंकलाव पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और घटना की जांच की जा रही है।
Tags: Anand