अहमदाबाद : रील बनाने के चक्कर में कानून की अनदेखी, अहमदाबाद और वलसाड में खतरनाक स्टंट
नदी तट के पैदल मार्ग पर निजी वाहनों को चलने की अनुमति नहीं है, इसके बावजूद कुछ युवाओं ने वॉकवे पर कार चलाकर स्टंट किये
आज के युवा सोशल मीडिया रील्स के दीवाने हैं, लेकिन इसके चलते वे कानूनी और सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। हाल ही में अहमदाबाद और वलसाड में दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं, जहां युवाओं ने जान जोखिम में डालकर स्टंट किए और पुलिस गश्त पर सवाल खड़े कर दिए।
हाल ही में अहमदाबाद की फतेहवाड़ी नहर में रील चलाते समय स्कॉर्पियो कार के नहर में गिर जाने से तीन युवकों की मौत हो गई थी। अब अहमदाबाद रिवरफ्रंट वॉकवे पर प्रतिबंध के बावजूद लोग कार चलाते देखे गए हैं। दूसरी ओर, वलसाड सिविल अस्पताल परिसर में एक कार में खड़े होकर छात्रों ने खतरनाक स्टंट किए और डीजे की धुन पर नृत्य किया।
अहमदाबाद में नदी तट के पैदल मार्ग पर निजी वाहनों को चलने की अनुमति नहीं है। इसके बाद कुछ युवाओं ने वॉकवे पर कार चलाकर स्टंट किये। उन्होंने नदी के किनारे बने रास्ते पर अपनी जान जोखिम में डाल कर पूरी गति से कार चलाई। पुलिस गश्त पर सवाल उठ रहे हैं। किसकी इजाजत से ये लोग कार अंदर ले गए?
अगर इस स्टंट के दौरान कोई दुर्घटना घटित होती है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा, यह भी एक बड़ा सवाल है। यह वीडियो पालडी रिवरफ्रंट का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहे कार नंबर के आधार पर पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज करना जरूरी है। यह भी सामने आया है कि युवक ने हिंदी गाने बजाकर रील बनाई थी। यह वीडियो पालड़ी के रिवरफ्रंट का है और पुलिस थाने के ठीक सामने से कार लेकर रिवरफ्रंट पर उतरने का रास्ता है। वहां पुलिस भी बैठी रहती है, बावजूद इसके कार लेकर युवक अंदर कैसे पहुंचा, इस पर भी सवाल उठ रहे हैं।