ट्रिपल फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन लाएगी सैमसंग

ट्रिपल फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन लाएगी सैमसंग

नई दिल्ली, 08 मार्च (वेब वार्ता)। हाल ही में साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्‍सी अनपैक्‍ड इवेंट में बताया कि वह भी ट्रिपल फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन लाएगी। उसकी एक झलक कंपनी ने प्रेजेंटेशन में दिखाई थी।

ताजा रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सैमसंग के ट्राई-फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन का प्रोडक्‍शन जल्‍द शुरू हो सकता है। इस फोन को गेलेक्क्सी झेड सीरीज में आने वाले फोल्‍डेबल फोन्‍स के साथ लाया जा सकता है।

यह लॉन्‍च इस साल की तीसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर के बीच होने की उम्‍मीद है। सैमसंग गेलेक्सी ट्री फोल्ड पर लेटेस्‍ट इन्‍फर्मेशन आई है। इस साउथ कोरियाई पब्लि‍केशन ने बताया है कि कंपनी अप्रैल महीने से जरूरी पार्ट्स को जुटाना शुरू करेगी और उसके साथ ही गेलेक्क्सी झेड सीरीज के फोल्‍डेबल फोन्‍स का प्रोडक्‍शन शुरू कर दिया जाएगा। 

रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि कंपनी अपने ट्राई-फोल्‍ड फोन को जुलाई से सितंबर के बीच यानी तीसरी तिमाही में लॉन्‍च कर सकती है। उसी दौरान गेलेक्क्सी झेड फलीप को रिलीज किया जाएगा। एक सवाल यह भी पूछा जा रहा है कि सैमसंग के ट्राई-फोल्‍डेबल फोन का नाम क्‍या होगा। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि फोन को गेलेक्सी जी फोल्ड कहा जा सकता है।

यह जेड सीरीज में आने वाले फोल्‍ड से अलग होगा। इसकी वजह फोन का तीन बार मुड़ना है। हालांकि फोन का मुड़ने वाला मैकनिज्‍म, हुवावे के फोल्‍डेबल से अलग हो सकता है। कहा जाता है कि सैमसंग का ट्राई-फोल्‍ड अंदर की तरफ दो बार फोल्‍ड होगा।

सैमसंग गेलेक्सी ट्री फोल्ड के स्‍पेसिफ‍केशंस पर काफी वक्‍त से चर्चाएं हैं। तमाम रिपोर्ट्स में कहा गया है कि फोन में 9.96 इंच का डिस्‍प्‍ले मिलेगा, जब उसे पूरा अनफोल्‍ड किया जाएगा। हालांकि हुवावे मेट एक्सटी में 10.2 का डिस्‍प्‍ले मिलता है। 

सैमसंग का ट्राई-फोल्‍ड, डिस्‍प्‍ले साइज में भले हुवावे के फोल्‍ड से कम हो सकता है, लेकिन सैमसंग के बाकी फोल्‍डेबल के मुकाबले वह बड़ा डिस्‍प्‍ले ऑफर करेगा। वजन में फोन उतना ही हो सकता है, जितना हुवावे का ट्राई फोल्‍ड है। हुवावे ट्राई फोल्‍ड का वजन 298 ग्राम है।

हालांकि अंदर की तरफ मुड़ने के कारण सैमसंग ट्राई फोल्‍ड थोड़ा मोटा हो सकता है। बता दें कि तीन बार मुड़ने वाला स्‍मार्टफोन मेट एक्सटी सबसे पहले चीनी कंपनी हुवावे ने पिछले साल पेश किया था। फोन को कुछ वक्‍त पहले ही ग्‍लोबल मार्केट्स में रिलीज किया गया है।