उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में खड़ी मालगाड़ी से टकराई एक अन्य मालगाड़ी, लोको पायलट घायल
By Loktej
On
कानपुर (उप्र), चार फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में खागा के पास मंगलवार सुबह एक खड़ी मालगाड़ी से अन्य मालगाड़ी टकरा गई। इस घटना में लोको पायलट घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि टक्कर के कारण गार्ड का डिब्बा और इंजन पटरी से उतर गए।
उन्होंने बताया कि यह हादसा सुबह करीब छह बजे ‘डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर’ पर हुआ।
प्रयागराज रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रेम कुमार गौतम ने बताया कि लोको पायलट को संभवत: झपकी आ गई थी जिसके कारण यह हादसा हुआ होगा।
आईजी ने बताया कि रेल यातायात को बहाल कराने का काम जारी है।