सूरत : गुजरात प्रांतीय माहेश्वरी सभा की द्वितीय कार्यकारी मंडल की बैठक सूरत में सम्पन्न
प्रदेश संयुक्त मंत्री राधाकिशन मूंदड़ा ने आए हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया
गुजरात प्रांतीय माहेश्वरी सभा की चतुर्थ महासमिति एवं द्वितीय कार्यकारी मंडल की बैठक शनिवार को माहेश्वरी सेवा सदन पर्वत पाटिया में प्रातः 10 बजे से आयोजित की गई। सूरत जिला माहेश्वरी सभा के मीडिया प्रभारी सुनील माहेश्वरी ने बताया कि इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मूंदड़ा, प्रदेश मंत्री राजाराम राठी, प्रदेश संगठन मंत्री राजेन्द्र पेड़ीवाल सहित सभी कार्यकारी सदस्य मौजूद रहें। उन्होंने बताया कि इस बैठक में आर्थिक ब्योरा, आर्थिक सर्वेक्षण, संगठन आपके द्वार समीक्षा रिपोर्ट,, सभी जिला सभाओं का प्रतिवेदन प्रस्तुत किए गए।
सूरत जिला माहेश्वरी सभा के सचिव अतीन बाहेती ने बताया कि इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप काबरा, महामंत्री अजय काबरा, संगठन मंत्री प्रवीण सोमानी, मध्यांचल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय राठी, संयुक्त मंत्री दिनेश राठी आदि भी उपस्थित रहे। सूरत जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष पवन बजाज ने बताया कि 21-22 दिसंबर को सूरत में ही आयोजित अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा कार्यकारी मंडल की बैठक होने के कारण इस बैठक का महत्व और भी बढ गया। अन्त में प्रदेश संयुक्त मंत्री राधाकिशन मूंदड़ा ने आए हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।