अदाणी के कृष्णपट्टनम बंदरगाह को मार्च, 2026 तक पेट्रोलियम आयात की मंजूरी मिली
By Loktej
On
नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश में स्थित अदाणी कृष्णपट्टनम बंदरगाह को एक मार्च, 2026 तक भारत में पेट्रोलियम आयात करने की अनुमति दे दी है। एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है।
बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक, बंदरगाह को सार्वजनिक हित में 28 अगस्त, 2024 से एक मार्च, 2026 तक समुद्र के रास्ते पेट्रोलियम उत्पाद आयात करने की मंजूरी दी गई है।
अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड के स्वामित्व वाली इकाई अदाणी कृष्णपट्टनम पोर्ट लिमिटेड आंध्र प्रदेश में स्थित इस बंदरगाह का संचालन करती है। देश के पूर्वी तट पर स्थित यह बंदरगाह सभी मौसम में खुला रहने वाला गहरे पानी का बंदरगाह है।
Tags: Adani Group