सीएट ने कैमसो ब्रांड के ओएचटी के अधिग्रहण के लिए मिशेलिन के साथ समझौता किया
मुंबई (भाषा) आरपीजी समूह की टायर बनाने वाली कंपनी सीएट ने शुक्रवार को कहा कि उसने कैमसो ब्रांड के ऑफ-हाइवे टायर (ओएचटी) के अधिग्रहण के लिए मिशेलिन के साथ एक निश्चित समझौता किया है तथा उसकी नजर लगभग 22.5 करोड़ डॉलर (1,905 करोड़ रुपये) के कारोबार पर है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह अधिग्रहण सीएट के लिए उच्च मार्जिन वाले ओएचटी खंड में एक अग्रणी वैश्विक कारोबारी बनने की महत्वाकांक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह कंपनी को 40 से अधिक अंतरराष्ट्रीय ओईएम और प्रीमियम अंतरराष्ट्रीय ओएचटी वितरकों सहित वैश्विक ग्राहक आधार तक पहुंच देगी।
विनियामक अनुमोदन के अधीन इस लेन-देन में वर्ष 2023 के लिए लगभग 21.3 करोड़ डॉलर के राजस्व वाला व्यवसाय तथा श्रीलंका में दो विनिर्माण सुविधाओं के साथ कैम्सो ब्रांड का वैश्विक स्वामित्व शामिल होगा।
सिएट के प्रबंध निदेशक और सीईओ अर्नब बनर्जी ने कहा, ‘‘ट्रैक खंड तकनीकी रूप से बेहतर खंड है जिसमें सीमित संख्या में वैश्विक कारोबारी हैं।’’