सूरत : कपड़ा उद्योग से जुड़े तीन प्रमुख संगठनों के पदाधिकारियों की हुई बैठक 

पार्किंग समस्या को लेकर हुई चर्चा

सूरत : कपड़ा उद्योग से जुड़े तीन प्रमुख संगठनों के पदाधिकारियों की हुई बैठक 

 रिंग रोड कपड़ा बाज़ार क्षेत्र में कपड़ा उद्योग से जुड़े तीन प्रमुख संगठनों के पदाधिकारियों की रविवार को बैठक हुई। बैठक में रिंग रोड कपड़ा बाज़ार क्षेत्र में यातायात पुलिस की प्रताड़ना तथा पार्किंग समस्या पर चर्चा हुई। 

बैठक में उपस्थित मील टेम्पो डिलिवरी कॉन्ट्रैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष 
राजेंद्र उपाध्याय ने बताया कि कपड़ा बाज़ार में पिछले कुछ महीनों से काफी मंदी का वातावरण है ऐसे में टेम्पो चालकों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। पिछले कुछ महीनों से रिंग रोड कपड़ा बाज़ार इलाके में टेंपो चालकों पर यातायात पुलिस की प्रताड़ना बढ़ गई हैं। 

रिंग रोड क्षेत्र में सक्रिय अमुक व्यक्ति अनियंत्रित होकर यातायात पुलिस के नाम पर टेंपो चालक श्रमजीवियों से हफ्ता वसूली और अवैध उगाही कर रहे हैं। यह बेहद गंभीर मामला है जिससे टेम्पो चालक काफी परेशान हैं। यातायात पुलिस की प्रताड़ना के खिलाफ कई बार संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाई गई हैं किंतु यातायात पुलिस की प्रताड़ना और परेशानी बंद नहीं हो रही हैं। जिसके कारण अब हमें यातायात पुलिस के खिलाफ आंदोलन, हड़ताल, रैली जैसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसको लेकर बैठक में चर्चा की गई।

सूरत शहर टेंपो मालिक ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रवणसिंह ठाकुर ने कहा कि टेंपो चालक सभी आवश्यक कागजात साथ रखें और यातायात के सभी नियमों का पालन करें। 

बैठक में उपस्थित सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा और प्रवक्ता शान खान ने बताया कि रिंग रोड कपड़ा बाज़ार क्षेत्र में बहुत सी अवैध पार्किंग चल रही है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए मार्केटों और खुले प्लॉट पर चल रहे निजी पार्किंगो में टेंपो चालकों से अंधाधुंध शुल्क वसूला जा रहा है। यदि आगामी दिनों में पुलिस प्रशासन इस संबंध में कार्रवाई नहीं करता है तो मजदूरों और टेंपो चालको को हड़ताल पर जाने और सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए विवश होना पड़ेगा। 

बैठक में संतराम भाई, केतन भाई, राहुल भाई, राकेश भाई, त्रिभुवन भाई, विजय भाई, हिम्मत सिंह सहित मजदूर यूनियन तथा टेम्पो एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Tags: Surat