द्वारका: समुद्र किनारे चरस के 30 पैकेट मिले

पुलिस ने चरस जब्त कर जांच शुरू कर दी है

द्वारका: समुद्र किनारे चरस के 30 पैकेट मिले

द्वारका, 8 जून (हि.स.)। देवभूमि द्वारका जिले के रूपेन बंदरगाह और वरवाला क्षेत्र में समुद्र किनारे लावारिस हालत में चरस के 30 पैकेट मिले हैं। कुल 32 किलो वजन के इन पैकेट्स की कीमत करीब 16.65 करोड़ रुपये बताई गई है। पुलिस ने चरस जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार द्वारका के समीप मीठापुर सड़क पर रूपेण बंदरगाह और वरवाला गांव के बीच समुद्र किनारे क्षेत्र में शुक्रवार रात्रि लोगों को संदिग्ध पैकेट्स मिले। इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई। इंचार्ज पुलिस अधीक्षक हार्दिक प्रजापति की सूचना पर पुलिस स्टाफ रात्रि में ही मौके पर पहुंच गए और पैकेट्स कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

Tags: Dwarka