सहस्त्रताल ट्रैक पर गये पांच ट्रैकर्स की मौत, 13 ट्रैकर्स को किया गया एयरलिफ्ट
घटना स्थल से पांच शवों को भी निकाला जा चुका है
उत्तरकाशी, 05 जून (हि.स.)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सहस्रताल ट्रैकिंग रूट पर फंसे ट्रैकर्स की खोज एवं बचाव के लिए चलाया गया अभियान खराब मौसम के चलते रोक दिया गया है। सहस्रताल रेस्क्यू अभियान में अब तक 13 ट्रैकर्स को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित निकाल लिया गया है। घटना स्थल से पांच शवों को भी निकाला जा चुका है। चार ट्रैकर्स की खोज अभी जारी है। खोज एवं बचाओ कार्य में खराब मौसम रोड़ा बन रहा है।
जानकारी के अनुसार ट्रैकिंग एसोसिएशन ने मंगलवार शाम को उत्तरकाशी के आपातकालीन परिचालन केंद्र को सूचना दी थी कि एक 22 सदस्यीय दल मल्ला-सिल्ला से कुशकुल्याण बुग्याल होते हुए सहस्त्रताल की ट्रैकिंग के लिए निकला था। ट्रैक लीडर राजेश ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण 3 जून को सहस्त्रताल से उत्तरकाशी की तरफ कुठलीटॉप में 13 ट्रैकर्स हैं जिनमें 04 ट्रैकर्स की मृत्यु एवं 09 ट्रैकर्स का स्वास्थ्य खराब है। 07 ट्रैकर्स धर्मशाला बैस कैम्प में, 02 ट्रैकर्स धर्मशला से 16-17 किमी पर कुशकल्याण में सुरक्षित हैं। यह जानकारी मिलते ही उत्तरकाशी पुलिस-प्रशासन एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के साथ राहत एवं बचाव अभियान में जुट गया।
सहस्रताल रेस्क्यू अभियानमें अब तक 13 ट्रैकर्स को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित निकाल लिया गया है। घटना स्थल से पांच शवों को भी निकाला गया है। चार ट्रैकर्स की खोज अभी जारी है।
सहस्रताल में फंसे जिन 13 ट्रैकर्स को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है, उनमें सौम्या कनाले, स्मृति डोलस, शीना लक्ष्मी, एस शिवा ज्योति, अनिल जमतीगे, अरुणाचल भट्ट, भारत बोम्मना गौडर, मधु किरण रेड्डी, जयप्रकाश बीएस, एस सुधाकर
, विनय एमके, विवेक श्रीधर, नवीन ए, रितिका जिंदल के नाम हैं। इनमें सौम्या, स्मृति, शीना लक्ष्मी, एस शिवा, अनिल, अरुणाचल भट्ट, भारत बोम्मना, मधु किरण, जयप्रकाश बीएस को देहरादून भेजा गया है। तीन ट्रैकर्स एस सुधाकर, विनय एमके और विवेक श्रीधर टीण-भटवाड़ी में रुके हैं। दो ट्रैकर्स नवीन ए और रितिका जिंदल सिल्ला गांव के रास्ते वापस लौट रहे हैं।
पांच ट्रैकर्स के शव नटीन हेलिपैड पर लाये गए हैं। इनमें सिंधु वाकेलाम, आशा सुधाकर, सुजाता मुंगुरवाडी, विनायक मुंगुरवाडी और चित्रा प्रणीत ट्रैकर्स के नाम शामिल हैं।