अहमदाबाद मण्डल के छह रेलकर्मियों को मिला महाप्रबंधक संरक्षा पुरस्कार

रक्षित ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करने के लिए सम्मानित किया गया

अहमदाबाद मण्डल के छह रेलकर्मियों को मिला महाप्रबंधक संरक्षा पुरस्कार

अहमदाबाद, 30 मई (हि.स.)। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने अहमदाबाद मण्डल के 6 रेल कर्मचारियों को सुरक्षित ट्रेन परिचालन में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन द्वारा योगदान देने के लिए प्रधान कार्यालय, चर्चगेट में सम्मानित किया। इन कर्मचारियों को जनवरी, फरवरी, मार्च तथा अप्रैल 2024 के दौरान ड्यूटी में उनकी सतर्कता तथा अप्रिय घटनाओं को रोकने में उनके योगदान और परिणामस्वरूप सुरक्षित ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करने के लिए सम्मानित किया गया।

अहमदाबाद मण्डल के संरक्षा पदक एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित रेलकर्मियों में अमित त्रिवेदी सहायक लोको पायलट-अहमदाबाद, राजकुमार गुर्जर सहायक लोको पायलट- अहमदाबाद, सुनील कुमार दास ट्रेन मेनेजर-गांधीधाम, रजनीश कुमार ट्रेन मेनेजर-वटवा, धवल सोलंकी स्टेशन मास्टर-भंकोडा, अमरदीप एस. पाटिल लोको पायलट-कांकरिया शामिल हैं।

महाप्रबंधक मिश्र ने सम्मानित किए गए कर्मचारियों की सतर्कता की सराहना करते हुए कहा कि वे सभी कर्मचारियों के लिए अनुकरणीय आदर्श हैं। सम्मानित किए गए कर्मचारियों ने संरक्षा के विभिन्न क्षेत्रों जैसे रेल एवं ट्रैक फ्रैक्चर का पता लगाना, अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए आपातकालीन ब्रेक लगाना, कोचों में पाए जाने वाले धुएं को बुझाना, ब्रेक बाइंडिंग, लटकती वस्तुओं का पता लगाना आदि जैसे संरक्षा से संबंधित कार्यों को करते हुए ट्रेनों का सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने में उत्साह और प्रतिबद्धता दिखाई।

Tags: Ahmedabad