विपक्षी दलों की वोटबैंक की राजनीति से देश का हुआ बहुत नुकसानः नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हर भारतीय विकसित भारत के सपने के साथ जुड़ गया है
चंडीगढ़, 30 मई (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को एक चुनावी जनसभा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोला। मोदी ने कहा कि विपक्षी दलों की वोट बैंक की राजनीति के कारण देश का बहुत नुकसान हुआ है।
सातवें एवं अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के समापन से पहले प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को पंजाब के होशियारपुर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। मोदी ने होशियारपुर से भाजपा प्रत्याशी अनिता सोम प्रकाश और आनंदपुर साहिब से पार्टी प्रत्याशी सुभाष शर्मा को भारी मतों से जिताने की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हर भारतीय विकसित भारत के सपने के साथ जुड़ गया है। 21वीं सदी भारत की सदी होगी। पिछले दो कार्यकाल के दौरान दमदार सरकार ने जहां सर्जिकल स्ट्राईक की वहीं भारत को आत्मनिर्भर व समृद्ध भी बनाया। उन्होंने कहा कि छह चरणों के मतदान से आ रहे रूझान में यह साफ हो चुका है कि भाजपा बहुमत हासिल कर चुकी है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता मोदी ने कहा कि तीसरी बार सरकार बनते ही क्या प्रमुखता होगी। अगले 125 दिनों का क्या रोड मैप होगा। पहले 25 दिन युवाओं के लिए केंद्रित होंगे। अगले पांच साल में सरकार कौन-कौन से बड़े फैसले लेगी। यह सब तय हो चुका है। चुनाव परिणाम से पहले भी भाजपा पांच साल का रोड मैप और 25 साल का विजन तैयार कर चुकी है। उन्होंने तीसरे कार्यकाल के दौरा पंजाब के आदमपुर हवाई अड्डे का नाम गुरु रविदास के नाम पर रखने का ऐलान करते हुए कहा कि भाजपा सरकार विरासत भी और विकास भी के मंत्र पर काम कर रही है। विपक्षी दलों के गठबंधन आईएनडीआईए पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडी गठबंधन की वोट बैंक वाली राजनीति के कारण देश का नुकसान हुआ है।
कांग्रेस ने वोटबैंक के कारण राम मंदिर निर्माण का विरोध किया और अब सीएए का विरोध किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस द्वारा दिए गए संविधान बचाओ के नारे को ढोंग बताते हुए कहा कि वर्ष 1984 में हुए दंगों के दौरान सिखों के गले में टायर डालकर जब उन्हें जिंदा जलाया जा रहा था तो उस समय कांग्रेस का संविधान कहां गया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इसके सहयोगी दल दलितों व पिछड़ों का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को देने का प्रयास कर रहे हैं।
पंजाब और दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पंजाब में चुनाव से पहले नशा खत्म करने को लेकर कई तरह के वादे किए गए थे। पंजाब को नशे के नाम पर पूरे देश में बदनाम कर दिया गया। सत्ता में आने के बाद आप वालों ने नशे को ही अपनी मुख्य कमाई का साधन बना लिया है।
मोदी ने कहा कि आज पंजाब में ड्रग्स माफिया, खनन माफिया पूरी तरह से सक्रिय हैं। दिल्ली के शराब घोटाले को पूरी दुनिया जान चुकी है। ड्रग्स व खनन के बाद अब आप वाले दिल्ली से लेकर पंजाब तक नारी उत्पीड़न में भी नंबर-1 बनते जा रहे हैं। इनके कारनामों को पूरी दुनिया देख रही है। आम आदमी पार्टी की नीति एवं नारे सब फर्जी हैं और इनकी नियत में खोट है।