आमिर खान ने शेयर किया 'सत्यमेव जयते' का पुराना प्रोमो
आमिर खान फिल्म उद्योग में प्रचार से लेकर मार्केटिंग तक का सारा गणित जानते हैं। देश की सामाजिक समस्याओं को सामने लाने वाले उनके टीवी के कार्यक्रम ‘सत्यमेव जयते’ को काफी सराहना मिली। अब ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ ने सोशल मीडिया पर ‘सत्यमेव जयते’ का पुराना प्रोमो शेयर किया है।
आमिर खान प्रोडक्शंस के आधिकारिक हैंडल ने इंस्टाग्राम पर जारी ‘सत्यमेव जयते’ के पुराने प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, “आप दोबारा सत्यमेव जयते देखने के बारे में सोच रहे हैं।” प्रोमो में आमिर खान सड़क पर नियमों का पालन करने वाले और नियम तोड़ने वाली कारों को देखकर अंदाजा लगाते नजर आ रहे हैं कि ‘सत्यमेव जयते’ कार्यक्रम कौन देखेगा। उनका कहना है कि सिग्नल पर रुकने वाले सभी लोग शो देखेंगे, जबकि सिग्नल तोड़ने वाले नहीं देखेंगे। इस पोस्ट के बाद कई प्रशंसकों ने अभिनेता से मेजबान के रूप में वापस लौटने और चैट शो फिर से शुरू करने का अनुरोध किया। ‘सत्यमेव जयते’ के जरिए आमिर सामाजिक मुद्दों पर जागरुकता फैलाने की सफल मुहिम शुरू की थी।