गुजरात : कच्छ में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की आक्रामक कार्रवाई

जामनगर और द्वारका में भी अतिक्रमण दूर करने की चल रही कार्यवाही  

गुजरात : कच्छ में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की आक्रामक कार्रवाई

 गुजरात में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन द्वारा आक्रामक कार्रवाई की जा रही है। कच्छ जिले में अवैध जमीन पर बने तीन मदरसों पर राज्य सरकार ने बुलडोजर चला दिया है। कच्छ और जामनगर जिलों में सर्वेक्षण और मानचित्रों का अध्ययन करने के बाद प्रशासन ने पुलिस टीम के साथ यह कार्रवाई की है। 

जानकारी के मुताबिक, कच्छ जिले के जामकुनरिया और कुरन गांव में सरकारी जमीन पर बने तीन मदरसों को शनिवार सुबह प्रशासन ने पुलिस बंदोबस्त के साथ ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा जामनगर और द्वारका में भी अतिक्रमण दूर करने की कार्रवाई की जा रही है।

जामनगर में असामाजिक तत्वों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रुप से कब्जा करने की जानकारी होने पर स्थानीय प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। गत रोज स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम के साथ मिलकर यह कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि 'राज्य में 108 अवैध जगहों को जमींदोज कर दिया गया है। उन्होंने जूनागढ़ के ऊपरकोट में अवैध कब्र को ध्वस्त करने की भी बात कही। हमारा बुलडोजर साजिश से बनी हर इमारत को ढहाने के लिए तैयार है। 

Tags: Kutch