प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 मार्च को साबरमती आश्रम विकास परियोजना का करेंगे शुभारंभ

उम्मीद है कि 12 मार्च तक भाजपा अपने सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर देगी

अहमदाबाद, 8 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 मार्च को गुजरात आएंगे। वे साबरमती स्थित गांधी आश्रम की विकास परियोजना की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कुछ अहम कार्यक्रम भी कर सकते हैं। उम्मीद है कि 12 मार्च तक भाजपा अपने सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर देगी। अभी 11 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा बाकी है। यदि ऐसा हुआ तो प्रधानमंत्री सभी उम्मीदवारों से मिल भी सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात को एक और सौगात देंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम के विकास प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी जाएगी। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है जिस पर करीब 1200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 12 मार्च को सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक साबरमती आश्रम में रहेंगे। इस दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रह सकते हैं। प्रधानमंत्री यहां एक सभा को भी संबोधित करेंगे। यह सभा साबरमती आश्रम के हृदयकुंज के करीब अभय घाट के बगल में खुले मैदान में आयोजित की जाएगी।

गुजरात सरकार ने आश्रम परियोजना को लागू करने के लिए महात्मा गांधी साबरमती आश्रम मेमोरियल ट्रस्ट का गठन किया है। आश्रम विकास परियोजना के कारण साबरमती आश्रम परिसर में रहने वाले करीब 250 परिवारों का पुनर्वास किया गया है। 1917 में महात्मा गांधी इन सभी के पूर्वजों को आश्रम लेकर आए थे। इन परिवारों में एक-दो को छोड़कर सभी का पुनर्वास कर दिया गया है।

साबरमती में आते रहे हैं वैश्विक नेता

नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से साबरमती आश्रम वैश्विक नेताओं की आवाजाही का केन्द्र बना हुआ है। बताया जा रहा है कि इसी वजह से मोदी ने इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बनाया और इसके विकास की योजना को मूर्त रूप देने की ठानी। जिस साल 2014 में मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग यहां आए। बाद में वर्ष 2017 में जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे, 2018 में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प यहां आए। इसके अलावा यह वह जगह है जहां से पीएम मोदी ने देश की आजादी के 75 साल पूरे करने के मौके पर ढाई साल लंबे उत्सव को हरी झंडी दिखाई थी। वर्ष 2021 में घोषित आश्रम के पुनर्विकास को मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया गया है।

Tags: Ahmedabad