सूरत : एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने सामूहिक रूप से दी जान
पिता ने बच्चे और पत्नी को जहर दे दिया, इसके बाद खुद ने फांसी लगा ली
मृतकों की फाईल तस्वीर और जांच करती लिंबायत पुलिस
सूरत में आत्महत्या की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। लिंबायत इलाके में एक तेलुगु परिवार के तीन सदस्यों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली है। पिता ने बच्चे और पत्नी को जहर दे दिया, इसके बाद पिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लिंबायत थाना क्षेत्र के रुस्तम पार्क इलाके में प्लॉट नंबर ए-56 में तीन सदस्यों ने आत्महत्या कर ली। सोमेश भिक्षापति जीला, उसकी पत्नी निर्मला और 7 वर्ष का पुत्र देवऋषी का शव रुम से मिला है। तेलुगू में लिखा एक नोट और इन सदस्यों द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट भी मिला है। एक नोट में मोबाईल फोन नंबर और उसका पासवर्ड लिखा है। नोट में लिखा है की उसे उसका भाई बुलाता नही है और उसे किसी भी सामाजिक प्रसंग में बुलाते नही जिसका दुःख है। फिलहाल पूरे मामले की लिंबायत पुलिस जांच की जा रही है।
पुलिस को 3 शव मिले हैं। प्रथम दृष्टया पति ने पत्नी और बेटे को जहर देकर उनकी हत्या कर स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या की है। एक नोट और मोबाइल मिला है। कुछ मोबाइल वीडियो तेलुगु भाषा में भी बनाए गए हैं। उन्होंने वीडियो में जो कहा, उसकी पुलिस द्वारा जांच कराई जा रही है।