डबल इंजन सरकार के लाभ भी होते हैं डबल : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को भरूच जिले में 227 करोड़ रुपए की लागत वाली विभिन्न 33 परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास तथा भूमिपूजन किया
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार को भरूच जिले को विभिन्न विभागों सहित गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम, नर्मदा रूरल डेवलपमेंट सीएसआर, जीएनएफसी तथा नगर पालिका की 227 करोड़ रुपए की 33 विकास परियोजनाओं की भेंट देते हुए कहा कि सकारात्मक कार्यशैली तथा जनहित के कार्यों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व पर नागरिकों का विकास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विकास की राजनीति से राज्य सरकार ने सुशासन की प्रेरणा प्राप्त की है, जिसके फलस्वरूप ‘विकसित गुजरात से विकसित भारत’ के ध्येय के साथ कल्याणकारी योजनाओं का 100 प्रतिशत लाभ देकर विकास को सेचुरेशन पॉइंट तक ले जाने में सफलता मिली है।
मुख्यमंत्री के करकमलों से भरूच जिले को शहरी विकास एवं शहरी गृह निर्माण विभाग की 129.865 करोड़ रुपए की 8 परियोजनाओं का कार्पण-शिलान्यास, सड़क एवं भवन विभाग की 71.92 करोड़ रुपए की 9 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास-भूमिपूजन तथा गुजरात राज्य सड़क परिवहन (एसटी) निगम की 7.69 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास सहित विभिन्न विभागों की कुल 227 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की भेंट मिली। मुख्यमंत्री ने भरूच में 4.50 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित भोलाव डिपो का लोकार्पण कर डिपो में विकसित की गई जनसुविधाओं का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर भरूच में ओल्ड एनएच-8 पर स्थित दूधधारा डेयरी मैदान में आयोजित समारोह में भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विशेष ध्यान है, जिस वजह से राज्य में अनेक विकास कार्यों की झड़ी लगी है, क्योंकि गुजरात को पिछले 15 दिनों में ही प्रधानंमत्री ने 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यो की भेंट दी है। डबल इंजन सरकार के लाभ भी डबल होते हैं। इसकी प्रतीति राज्य के नागरिकों को हो रही है। उन्होंने कहा कि जनता को विकास कार्यों की जितनी अपेक्षा होगी, उससे बड़े संकल्प साकार करने की राज्य सरकार की तत्परता है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाय) को विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना बताते हुए गौरवपूर्वक कहा कि आयुष्मान कार्ड संकट का साथी बना है, जिसके कारण किसी भी गरीब परिवार को धनाभाव में गंभीर बीमारी का इलाज न करवा पाने की स्थिति नहीं आई है। इस संजीवनी समान योजना ने लाखों परिवारों को आर्थिक बोझ से उबारा है। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को विश्वास दिलाते हुए कहा कि लोग विकास के संकल्प करें, जनप्रतिनिधियों तक अपनी भावनाएँ व मांगें पहुँचाएँ, हम उनकी मांगें पूर्ण करने के लिए सदा-सर्वदा प्रतिबद्ध हैं। जनता के सपने व संकल्प साकार करने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के कारण देशवासियों को प्रधानमंत्री में ‘अपनापन’ तथा निजी परिजन की अनुभूति हो रही है।