जूनियर क्लर्क की परीक्षा की नई तारीखें घोषित

सभी परीक्षार्थी अपने नए कॉल लेटर 8 मई 2024 से डाउनलोड कर सकेंगे

जूनियर क्लर्क की परीक्षा की नई तारीखें घोषित

अहमदाबाद, 1 मई (हि.स.)। गुजरात में जूनियर क्लर्क की परीक्षा की नई तारीख घोषित दी है। यह परीक्षा लोकसभा चुनाव के चलते गुजरात गौण सेवा पसंदगी (चयन) मंडल ने परीक्षा स्थगित कर दी थी। अब यह परीक्षा अब इन तारीखों को होने वाली परीक्षा 11, 13, 14, 16 और 20 मई को चार शिफ्ट में होगी। इसके अलावा 8 और 9 मई की परीक्षाएं यथावत होंगी। सभी परीक्षार्थी अपने नए कॉल लेटर 8 मई 2024 से डाउनलोड कर सकेंगे।

गुजरात गौण सेवा पसंदगी (चयन) मंडल की ओर से वर्ग-3 की प्रतियोगी परीक्षा के तहत कुल 5,554 रिक्त स्थानों पर सीधी भर्ती की जाएगी। मंडल के विज्ञापन संख्या (212/2023-2024) के तहत पहले यह परीक्षा 20, 21, 27, 28 अप्रैल और 4 व 5 मई को होने वाली थी, लेकिन गुजरात में लोकसभा चुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया है। गौण सेवा पसंदगी मंडल ने जूनियर क्लर्क, हेड क्लर्क, ऑफिस असिस्टेंट सीनियर क्लर्क समेत 22 कैडर में भर्ती करने का निर्णय किया है। परीक्षा एमसीक्यू प्रकार की होती है और 100 मार्क्स का पेपर लिया जाता है। इसमें सही विकल्प पसंद करने वाले उम्मीदवारों को 1 मार्क और गलत उत्तर देने पर 0.25 निगेटिव मार्किंग होगी।

Tags: Ahmedabad