सूरत : लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये मतदान अवश्य करने की फोस्टा की अपील

7 मई 2024 मतदान के दिन सूरत शहर की सभी कपड़ा मार्केट संपूर्णरुप से बंद रहेंगे : फोस्टा अध्यक्ष कैलास हाकिम

सूरत : लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये मतदान अवश्य करने की फोस्टा की अपील

लोकसभा चुनाव में फेडरेशन ऑफ़ सूरत ट्रेड एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन (फोस्टा) द्वारा सभी व्यापारीभाइयों, कर्मचारी, मजदूरभाइयों से 7 मई 2024, मंगलवार को अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के इस पावन पर्व में अपने संवेधानिक अधिकार और कर्तव्य का निर्वाह करते हुए मतदान अवश्य करने की अपील की गई है। 

फोस्टा अध्यक्ष कैलास हाकिम ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि 7 मई 2024 को आप सभी मतदाता अपना आई.डी. प्रूफ साथ रखकर मतदान अवश्य करें। 7 मई 2024, मंगलवार मतदान के दिन सूरत शहर के सभी कपड़ा मार्केट सम्पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। लोकतंत्र की सुनो पुकार, ना खोना अपना मताधिकार।

फोस्टा अध्यक्ष कैलास हाकिम और फोस्टा की सांस्कृतिक वेल्फेर समिति के चेयरमेन श्याम सुंदर सत्याल द्वारा उपरोक्त सूचना सूरत शहर की सभी टेक्सटाईल मार्केटों के अध्यक्षों को नोटिस बोर्ड तथा एनाउन्समेन्ट के माध्यम से मार्केटों के व्यापारी तथा कर्मचारियों तक पहुंचाने की अपील की है। 

Tags: Surat