सूरत : दोपहिया वाहनों की नई सीरीज़ के पसंदीदा नंबरों की होगा इ-ऑक्शन

सूरत : दोपहिया वाहनों की नई सीरीज़ के पसंदीदा नंबरों की होगा इ-ऑक्शन

सूरत के पाल स्थित आरटीओर कचहरी द्वारा मोटर साइकल सहित दोपहिलया वाहनों की नई सीरीज़ जीजे-5, टीबी के पसंदीदा गोल्डन और सिल्वर कैटेगरियों के नंबरों  का इ-ऑक्शन किया जायेगा। 

इस निलामी के लिये पंजीकरण आगामी 2 से 4 मई और निलामी 4 से 6 मई के बीच होगी। अपनी पसंद के नंबर पाने के इच्छुक वाहन मालिकों को अपने वाहनों का रजिस्ट्रेशन करवा कर http:/parivartan.gov.in/fancy वेबसाइट पर पंजीकरण, यूजर आईडी और पासवर्ड तैयार करके वाहन व्यवहार कमिश्नर की कचहरी की नियत सूचनाओं के अनुसार निलामी में भाग लेना होगा। पसंदीदा नंबर लेने के लिये वाहन के सेल इनवॉइस की तारीख से बीमा की तारीख में से जो पहले होगा उससे सात दिनों में आवेदन करना होगा। ये आदेवन 60 दिनों तक मान्य रहेगा। इस प्रकार 60 दिनों के भीतर आदेवक अपनी पसंद का नंबर प्राप्त नहीं करता या उपलब्ध नंबरों में से आवेदक को कोई नंबर प्रदान नहीं किया जाता तो 60 दिनों के बाद रैंडम पद्धति से नंबर आवंटित कर दिया जायेगा।

Tags: Surat